मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. lockdown urvashi rautela new song kangna vilayati released
Written By
Last Modified: रविवार, 12 अप्रैल 2020 (13:40 IST)

लॉकडाउन में उर्वशी रौटेला का नया गाना 'कंगना विलायती' रिलीज, इंटरनेट पर मचाया तहलका

लॉकडाउन में उर्वशी रौटेला का नया गाना 'कंगना विलायती' रिलीज, इंटरनेट पर मचाया तहलका - lockdown urvashi rautela new song kangna vilayati released
कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए पूरे देश को लॉकडशउन कर दिया गया है। जिसकी वजह से फिल्म इंडस्ट्री भी पूरी तरह से बंद है। आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने घरों पर रहने को मजबूर हैं। ऐसे में दर्शकों की बोरिंग जिंदगी में मनोरंजन का तड़का लगाने के एक्ट्रेस उर्वशी रौटेला का नया गाना 'कंगना विलायती' रिलीज हो गया है।

 
उर्वशी के इस गाने ने यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है। गाने में उर्वशी की अदाओं का जलवा फैंस को क्रेजी कर रहा है और वो उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। गाने को ज्योतिका टंगरी ने गाया है, गाने में म्यूज़िक रामजी गुलाटी ने दिया है। गाने के बोल कुमार अरेंजर ने लिखे हैं।
 
गाने में उर्वशी के डांस मूव्स दर्शकों को दीवाना बना रहे हैं। लॉकडाउन से पहले उर्वशी का गाना एक डायमंड दा हार लेदे यार भी काफी वायरल रहा था।
 
बता दें कि उर्वशी रौटेला फिल्मों के साथ म्यूज़िक वीडियो की वजह से भी इंटरनेट पर छाई रहती हैं। उर्वशी रौतेला उन बॉलीवुड एक्ट्रेस में से हैं, जो सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में इंस्टाग्राम पर उर्वशी ने 25 मीलियन फॉलोअर्स का आकड़ा छुआ है।
ये भी पढ़ें
कोरोना वायरस : सलमान खान ने ट्रकों ‍में भरकर मजदूरों के लिए भेजा खाना, दोस्त बाबा सिद्दीकी ने कही यह बात