रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. salman khan sent food in trucks for poor families baba siddique reaction
Written By
Last Updated : रविवार, 12 अप्रैल 2020 (16:01 IST)

कोरोना वायरस : सलमान खान ने ट्रकों ‍में भरकर मजदूरों के लिए भेजा खाना, दोस्त बाबा सिद्दीकी ने कही यह बात

कोरोना वायरस : सलमान खान ने ट्रकों ‍में भरकर मजदूरों के लिए भेजा खाना, दोस्त बाबा सिद्दीकी ने कही यह बात - salman khan sent food in trucks for poor families baba siddique reaction
बॉलीवुड के कई सिलेब्स कोरोना वायरस से जंग लड़ने के लिए मदद करने को आगे आए हैं। सलमान खान भी फिल्म इंडस्ट्री के जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। फिल्म इंडस्ट्री के 25,000 श्रमिकों का खर्च उठाने के बाद अब सलमान खान ने गरीब मजदूरों के लिए ट्रक भरकर राशन भेजा है ताकि कोई भूखा न रहे।

 
सलमान के दोस्त और कांग्रेस नेता बाबा सिद्दीकी ने इस बात की जानकारी देते हुए एक गोडाउन की तस्वीर ट्विटर पर शेयर की, जिसमें राशन के सामान से लदे ट्रक खड़े दिख रहे हैं। तस्वीर शेयर करते हुए बाबा सिद्दीकी ने लिखा- 'आप दूसरों की मदद के लिए हमेशा एक कदम आगे रहते हैं।'
 
उन्होंने लिखा एक बार फिर आपने इस बात को सच साबित कर दिया है। कोरोनावायरस की जंग में साथ देने और कोई भूखा न सोए इस बात का ध्यान रखने के लिए थैंक यू सलमान।'
 
सलमान के इस काम की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं। बाबा सिद्दीकी की पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा- बेहतरीन काम। एक और फैन ने लिखा, सोने जैसा दिल। एक अन्य फैन ने लिखा, हमेशा की तरह रियल हीरो, मुझे भाईजान का फैन होने पर गर्व है।
 
बता दें कि इससे पहले सलमान ने फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (एफडब्ल्यूआईसीई) ने 19,000 श्रमिकों की अकाउंट डिटेल्स लेकर उनके खाते में पैसे भिजवाए थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान ने तकरीबन 6 करोड़ का अमाउंट विभिन्न खातों में पहुंचाया था। 
 
ये भी पढ़ें
अब तक का सबसे धमाकेदार जोक : lockdown में तो वक्त, मेरे लिए निकाल लिया करो...!