• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kangana ranaut opens up about join politics party
Written By

राजनीति में कदम रखेंगी कंगना रनौट, जानिए एक्ट्रेस का जवाब

राजनीति में कदम रखेंगी कंगना रनौट, जानिए एक्ट्रेस का जवाब - kangana ranaut opens up about join politics party
बॉलीवुड के बहुत से स्टार्स राजनीति में एंट्री ले रहे हैं। हाल ही में उर्मिला मातोंडकर ने कांग्रेस पार्टी ज्वॉन की है। अब अपने बेबाकपन के लिए मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट ने राजनीति से जुड़े विचारों पर अपनी बात रखी हैं। कंगना जिस तरह से अपनी बातों को लोगों के सामने रखती हैं, उसे देखते हुए आम जनता ही नहीं बल्कि कई स्टार्स भी उनके फैन हैं।


पिछले दिनों ही कंगना ने राजनीति मुद्दे पर नहीं बोलने के लिए रणबीर कपूर पर निशाना साधा था। जिसके बाद फैंस सोचते है कि कंगना राजनीति की दुनिया के लिए एकदम फिट हैं। हाल ही में कंगना ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें कई राजनीतिक पार्टी से पॉलीटिक्स में शामिल होने के ऑफर आ चुके हैं, क्योंकि उनकी बातों का असर लोगों पर बहुत होता है।

लेकिन कंगना किसी एक पार्टी को ज्वाइन कर अपनी आवाज को फालतू में व्यर्थ नहीं करना चाहती हैं। इतना ही नहीं कंगना ने कहा कि मेरे दादा जी सरजू सिंह राजपूत हिमाचल प्रदेश में राजनीति से जुड़े हुए थे। अभी तक उन्हें कई राजनीतिक पार्टियों ने अपनी पार्टी में शामिल होने के लिए हर तरह से लुभाया है, जिनमें से कुछ ने मुझे बड़े पद भी ऑफर किए हैं।

कंगना ने कहा है कि अगर मैं राजनीति में आती हूं तो मुझे पता है कि मेरी आवाज लोगों पर असर करेगी। लेकिन एक बार पार्टी की मुहर लगने पर आप अपनी आजादी खो देंगे। ऐसे में आप किसी भी मुद्दें पर आजाद नहीं रह सकते। किसी रिलेशनलशिप या फिर पार्टनर को लेकर बोलने की आजादी खो देंगे। उन्होंने कहा कि बहुत से लोग ऐसे हैं जो राजनीति में खास दिलचस्पी नहीं लेते हैं जबकि ये देश के लिए एक महत्वपुर्ण विषय है।
कंगना ने कहा कि अगर वह कभी राजनीति में आईं तो वह सिर्फ निस्वार्थ और कमिटेड तौर पर होंगी। उन्होंने कहा कि अभी वो खुद को एक कलाकार कहलाना ज्यादा पसंद करती हैं। कंगना की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह जल्द ही जयललिता की बायोपिक फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाली हैं।
ये भी पढ़ें
कृति सेनन ने बिकनी में की फोटो शेयर, यूजर्स बोले- दिशा पाटनी की मत करो नकल