गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. akshay kumar starrer kanchana remake feature kiara advani
Written By

कंचना के रीमेक में अक्षय कुमार संग नजर आएंगी कियारा आडवाणी!

कंचना के रीमेक में अक्षय कुमार संग नजर आएंगी कियारा आडवाणी! - akshay kumar starrer kanchana remake feature kiara advani
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की पिछली फिल्म 'केसरी' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया है। अक्षय के पास इस समय कई प्रोजेक्ट है। हाल ही में खबर आई थी कि जल्द ही अक्षय साउथ की जबरदस्त हॉरर कॉमेडी फिल्म कंचना (मुनी) की रीमेक में नजर आएंगे।
 
इस फिल्म के निर्माता फिल्म की स्टार कास्ट को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में हैं। खबरों की माने तो इस फिल्म की लीड हीरोइन के लिए कियारा आडवाणी के नाम को फाइनल कर लिया गया है। वहीं सुनने में आ रहा है कि ऑफर आर माधवन को भी मिला है।

कियारा आडवाणी और आर माधवन दोनों ही साउथ की फिल्मों में काम कर चुके हैं। कियारा ने हाल ही में साउथ में अपना करियर शुरू किया है वहीं आर माधवन वहां का जाना-माना चेहरा हैं। रिपोर्ट के मुताबिक  फिल्म के निर्माता अक्षय के अपोजिट कियारा को कास्ट करने के लिए उत्सुक है और कियारा को भी फिल्म की स्क्रिप्ट काफी पसंद आई है। माधवन ने भी इस फिल्म को करने के लिए हामी भर दी है।
 
यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों कलाकार हॉरर कॉमेडी कंचना के रीमेक में कौन सी भूमिका निभाएंगे। इससे पहले आई खबरों में कहा गया था कि अक्षय कुमार खुद फ़िल्म में भूत बन सकते हैं लेकिन इस बारे में कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। खबरों की मानें तो फिल्म की शूटिंग अगले महीने से शुरू होने की उम्मीद है। यह फिल्म 2020 में पर्दे पर आ सकती है।
ये भी पढ़ें
शादी से पहले ही मां बनने जा रही हैं एमी जैक्सन, फोटो शेयर कर दी जानकारी