गुरुवार, 16 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kangana ranaut met up cm yogi adityanath
Written By
Last Modified: शनिवार, 2 अक्टूबर 2021 (10:46 IST)

कंगना रनौट ने की यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात

कंगना रनौट ने की यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात - kangana ranaut met up cm yogi adityanath
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। कंगना इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'तेजस' की शूटिंग यूपी के मुरादाबाद में कर रही हैं। मुरादाबाद शेड्यूल को खत्म कर कंगना ने लखनऊ पहुंच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।

 
कंगना रनौट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सीएम योगी संग मुलाकात की तस्वीरें शेयर की है। उन्होंने सीएम योगी की जमकर तारीफ की और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। कंगना ने कहा कि रामचंद्र की तरह तपस्वी राजा का यहां राज रहे, आपको शुभकामनाएं योगी जी।
 
सीएम योगी ने कंगना रनौट को सिक्का दिया, जिसका इस्तेमाल रामजन्मभूमि में होता है। मुख्यमंत्री योगी ने कंगना को यूपी सरकार की 'वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट' योजना का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। 
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना रनौट की फिल्म 'तेजस' को सर्वेश मेवाड़ा निर्देशित कर रहे हैं। इस फिल्म की कहानी एक महिला वायुसेना के लड़ाकू पायलट के इर्द-गिर्द घूमती है। इस फिल्म के अलावा कंगना धाकड़, सीता और मणिकर्णिका रिटर्न्स जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं।
 
ये भी पढ़ें
दीपिका पादुकोण ने अपने नाम किया 'ग्लोबल अचीवर्स अवॉर्ड', इसे जीतने वाली एकमात्र भारतीय कलाकार बनीं