शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sameera reddy date night with amitabh bachchan asked for marriage video viral
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 1 अक्टूबर 2021 (18:02 IST)

अमिताभ बच्चन के साथ डेट नाइट पर गईं समीरा रेड्डी, पूछा- मुझसे शादी करेंगे? मजेदार वीडियो वायरल

अमिताभ बच्चन के साथ डेट नाइट पर गईं समीरा रेड्डी, पूछा- मुझसे शादी करेंगे? मजेदार वीडियो वायरल - sameera reddy date night with amitabh bachchan asked for marriage video viral
बॉलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी भले ही पर्दे पर कम नजर आती हो, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में समीरा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अमिताभ बच्चन संग डेट नाइट पर जाने की तैयारी करती नजर आ रही हैं।

 
दरअसल, ये अमेजन एलेक्सा का एक प्रमोशनल वीडियो है। अब यूजर्स एलेक्सा से अमिताभ बच्चन की आवाज में अपने सवालों का जवाब पा सकते हैं। इस वीडियो में समीरा डेट नाइट के लिए तैयार हो रही हैं साथ ही वो बता रही हैं कि वो अमिताभ बच्चन के साथ जा रही हैं। 
 
समीरा हाथ में गुलाब लेती भी नजर आ रही हैं। इसके बाद वे टेबल पर बैठती हैं। वीडियो में उनके सामने एलेक्सा डिवाइस रखा होता है। तब समीरा रेड्डी अमिताभ बच्चन से पूछती हैं कि वे कैसे हैं। उनका फेवरेट खाना क्या है। इसके बाद वह उनसे पूछती हैं कि क्या वे उनसे शादी करेंगे? 
 
बता दें कि अमेजन एलेक्सा ने पहला भारतीय सेलेब्रिटी वॉइस फीचर पेश किया है। इसी प्रोडक्ट को समीरा रेड्डी ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर प्रमोट किया है। इस डिवाइस पर अमिताभ बच्चन के गाने, कहानियां, उनके पिता की कविताएं, टंग ट्विस्टर्स जैसी कई चीजें यूज़र्स सुन सकते हैं।
 
ये भी पढ़ें
पंकज त्रिपाठी का खुलासा, स्ट्रगल के दिनों में पत्नी ने किया था इस तरह सपोर्ट