शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kangana ranaut finishes bhopal dhaakad schedule said this about new venture
Written By
Last Modified: सोमवार, 22 फ़रवरी 2021 (10:10 IST)

कंगना रनौट ने पूरा किया 'धाकड़' का भोपाल शेड्यूल, नए वेंचर को लेकर कही यह बात

कंगना रनौट ने पूरा किया 'धाकड़' का भोपाल शेड्यूल, नए वेंचर को लेकर कही यह बात - kangana ranaut finishes bhopal dhaakad schedule said this about new venture
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट इन दिनों अपनी फिल्म 'धाकड़' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। कंगना ने इस फिल्म का भोपाल शेड्यूल पूरा कर लिया है। कंगना ने अपनी फिल्म का शेड्यूल पूरा होने कि खबर को सोशल मीडिया शेयर किया है। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपने नए वेंचर को लेकर भी संकेत दिए हैं।

 
कंगना ने ट्वीट करते हुए लिखा. 'शेड्यूल रैप अलर्ट…. सबसे अद्भुत लोग, चीफ राजी और मेरे प्यारे दोस्त सोहेल को धन्यवाद, मेरे जीवन की सबसे अद्भुत टीम। धाकड़ कुछ शानदार होने वाली है। अब दूसरे मिशन की ओर बढ़ रही हूं। नया वेंचर आ रहा है।'
 
कंगना रनौट हाल ही में अपनी फिल्म धाकड़ के सेट से अपनी एक तस्वीर शेयर की थी। जिसमें एक्ट्रेस एक्शन से भरपूर अंदाज में नजर आ रही थीं। इस फिल्म में एक्ट्रेस के साथ अर्जुन रामपाल भी नजर आने वाले हैं। वह फिल्म में रुद्रवीर की भूमिका में हैं।
 
धाकड़ को सोहेल मकलाई प्रोड्यूस कर रहे हैं। रजनीश राजी घई के निर्देशन में बनी फिल्म 'धाकड़' 1 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। धाकड़ एक स्पाई-एक्शन फिल्म है, जिसमें कंगना रनौट एक स्पेशल एजेंट अग्नि के रोल में दिखेंगी।
ये भी पढ़ें
वरुण धवन और कृति सेनन की 'भेड़िया' का टीजर आया सामने, इस दिन रिलीज होगी फिल्म