शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. varun dhawan kriti sanon starrer bhediya teaser out film release on april 14
Written By
Last Updated : सोमवार, 22 फ़रवरी 2021 (10:45 IST)

वरुण धवन और कृति सेनन की 'भेड़िया' का टीजर आया सामने, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

वरुण धवन और कृति सेनन की 'भेड़िया' का टीजर आया सामने, इस दिन रिलीज होगी फिल्म - varun dhawan kriti sanon starrer bhediya teaser out film release on april 14
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और कृति सेनन की जोड़ी दिनेश विजान की हॉरर फिल्म 'भेड़िया' में नजर आने वाली है। 'स्त्री' और 'रूही' के बाद 'भेड़िया' दिनेश विजान के प्रोडक्शन हाउस की तीसरी हॉरर फिल्म होगी। फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा करने के साथ ही इसका टीजर भी रिलीज कर दिया गया है।

टीजर वीडियो में दिखाया गया है कि घने जंगल में एक आदमी अचानक भेड़िया बन जाता है। माना जा रहा है कि इस भेड़िये के किरदार में वरुण धवन होंगे। कृति सेनन के किरदार के बारे में अभी कुछ नहीं बताया गया है। सोशल मीडिया पर टीजर को रिलीज करते हुए वरुण धवन ने लिखा, 'भेड़िया का प्रणाम स्त्री जी और रूही जी को।'
 
टीजर में बताया गया है कि यह फिल्म 14 अप्रैल 2022 को रिलीज होगी। इस फिल्म को अमर कौशिक निर्देशित कर रहे हैं। यह एक हॉरर कॉमेडी होगी और फैंस इस अनाउंसमेंट के बाद काफी उत्साहित हैं। 
 
दिलवाले के बाद वरुण धवन और कृति सेनन की साथ में यह दूसरी फिल्म होगी। फिल्म में वरुण धवन और कृति सेनन के अलावा अभिषेक बनर्जी और दीपक डोबरियाल भी मुख्य भूमिकाओं में होंगे।
ये भी पढ़ें
इनका नाम भूल गया था : मस्त चुटकुला