1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kangana ranaut does not know driving has had an accident 3 times
Written By
पुनः संशोधित बुधवार, 25 मई 2022 (11:30 IST)

कंगना रनौट को नहीं आती ड्राइविंग, 3 बार कर चुकी हैं एक्सीडेंट

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट की हालिया रिलीज फिल्म 'धाकड़' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई है। इस फिल्म में कंगना ने जबरदस्त एक्शन सीन्स किए थे, लेकिन दर्शकों को उनका ये अंदाज पसंद नहीं आया। भले ही यह फिल्म असफल हो गई हो, लेकिन फिल्म की रिलीज के बाद कंगना ने एक लग्जरी कार खरीदी है।

 
कंगना ने मर्सेडीज Maybach S680 खरीदी है। भले ही कंगना के पास कई लग्जरी कारों का कलेक्शन है लेकिन क्या आप जानते है एक्ट्रेस को ड्राइविंग नहीं आती है। इस बात का खुलासा कंगना ने 'धाकड़' के प्रमोशन के दौरान किया था। जब कंगना से पूछा गया कि क्या उन्हें ड्राइविंग आती हैं? 
 
इसपर कंगना ने बताया कि उन्हें ड्राइविंग नहीं आती। उन्होंने कहा कि ड्राइविंग लाइसेंस के दौरान उन्होंने तीन बार कार एक्सीडेंट किए थे। कंगना के इस खुलासे का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 
 
बता दें कि कंगना ने अपनी कमाई से पहली कार बीएमडब्लू 7 सीरीज महज 21 साल की उम्र में खरीदी थी। उनके गैराज में एसयूवी GLE भी मौजूद है। 
 
ये भी पढ़ें
करियर के शुरुआती दौर में मॉडलिंग करने के लिए ऐश्वर्या राय को मिले थे महज इतने रुपए