अब व्यावसायिक घराने टाटा पर फिल्म
टी-सीरिज और अल्माइटी मोशन पिक्चर मिल कर भारत के व्यावसायिक घराने टाटा पर फिल्म बनाने जा रहा हैं। इन दोनों कंपनियों ने भारत में तीन पीढ़ी से व्यवसाय कर रही प्रतिष्ठित परिवार की कहानी के एवी राइट्स खरीद लिए हैं। फिल्म का क्या फॉर्मेट होगा, कौन कलाकार और निर्देशक होंगे, इसका खुलासा आने वाले समय में किया जाएगा।