मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kangana ranaut arrives in bigg boss 13 weekend ka vaars for the promotion of her film panga
Written By
Last Modified: रविवार, 5 जनवरी 2020 (15:38 IST)

Bigg Boss 13 : कंगना रनौट ने लिया सलमान खान से 'पंगा', वीडियो हुआ वायरल

Bigg Boss 13 : कंगना रनौट ने लिया सलमान खान से 'पंगा', वीडियो हुआ वायरल - kangana ranaut arrives in bigg boss 13 weekend ka vaars for the promotion of her film panga
सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 13 के 'वीकेंड का वार' बेहद खास होता है। बॉलीवुड के कई सितारे शो में अपनी फिल्म प्रमोट करने के लिए भी आते हैं। बीती रात अजय देवगन और काजोल ने शो में खूब धमाल मचाया था।

 
अब रविवार का एपिसोड भी काफी मजेदार होने वाला है। सलमान खान से मिलने के लिए कंगना रनौट बिग बॉस के घर में आ रही हैं। कंगना शो में अपनी आने वाली फिल्म 'पंगा' का प्रमोशन करेंगी।

अपने बेबाक बयान को लेकर चर्चा में रहने वालीं कंगना स्टेज पर पहुंचते ही सलमान खान से पंगा लेती नजर आईं। शो में सलमान और कंगना खूब मस्ती करेंगे। शो के प्रोमो सामने आ गए हैं।
 
बिग बॉस 13 के नए प्रोमो में कंगना रनौट सलमान खान के साथ धमाकेदार एंट्री मारती नजर आ रही हैं। यहां पर कंगना सलमान खान के साथ जोर-जोर से चिल्लाती नजर आ रही हैं। कंगना सलमान खान से कहती नजर आ रही हैं कि, आपको अपनी फिल्म के डायलॉग्स चिल्ला चिल्ला कर बोलने हैं क्योंकि, आपके घर में सभी लोग बहुत चिल्लाते हैं।
इसके बाद सलमान चिल्लाने लगते हैं और कहते हैं, 'मुझ पर एक एहसान करना कि मुझ पर कोई एहसान नहीं करना।' सलमान को इस तरह चिल्लाते देख कंगना डर जाती हैं।

कंगना भी चिल्लाते हुए कहती हैं कि 'मेरा सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत अच्छा है ये आपको धीरे-धीरे पता चलेगा।' आगे सलमान कहते हैं कि 'एक बार जो मैंने कमिटमेंट कर दी उसके बाद मैं खुद की भी नहीं सुनता। अब मैं खुद की मिमिक्री कर रहा हूं।' इसके बाद दोनों हंसने लगते हैं।
 
सोशल मीडिया पर कंगना और सलमान का ये मस्ती भरा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। कंगना के साथ उनकी फिल्म की पुरी स्टारकास्ट भी बिग बॉस के सेट पर मौजूद होगी।
ये भी पढ़ें
मेकअप आर्टिस्ट की समलैंगिक शादी में गोवा पहुंची कैटरीना कैफ, जमकर किया डांस