शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आने वाली फिल्म
  4. Chhapaak, Movie Preview in Hindi, Chhapaak story in hindi, synopsis of Chhapaak, Deepika Padukone
Written By
Last Modified: रविवार, 5 जनवरी 2020 (06:39 IST)

छपाक : मूवी प्रिव्यू

Chhapaak
निर्माता : फॉक्स स्टार स्टूडियोज़, दीपिका पादुकोण, गोविंद सिंह संधू, मेघना गुलज़ार
निर्देशक : मेघना गुलज़ार
संगीत : शंकर-अहसान-लॉय 
कलाकार : दीपिका पादुकोण, विक्रांत मैसी
रिलीज डेट : 10 जनवरी 2020  
 
मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित फिल्म 'छपाक' लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित है। लक्ष्मी के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया गया था। 
 
मालती (दीपिका पादुकोण) पर 2005 में नई दिल्ली की एक सड़क पर तेजाब से हमला किया गया था। घटना के बाद जब मालती ने चेहरा 
 
देखा तो उसे लगा कि उसकी दुनिया ही खत्म हो गई। 
 
मालती ने घर से निकलना बंद कर दिया, लेकिन बाद में उसने लड़ने का फैसला लिया। 
 
मालती की कहानी के माध्यम के जरिये फिल्म 'छपाक' भारत में एसिड हमले की पड़ताल करती है। 
 
ये भी पढ़ें
दीपिका पादुकोण के साथ काम करना चाहते हैं कार्तिक आर्यन