रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Laxmi Agarwal paid only Rs. 13 lakhs for Chhapaak
Written By
Last Updated : मंगलवार, 17 दिसंबर 2019 (18:10 IST)

‘छपाक’ के लिए मिले सिर्फ 13 लाख रुपए, नाराज हुईं लक्ष्मी अग्रवाल!

‘छपाक’ के लिए मिले सिर्फ 13 लाख रुपए, नाराज हुईं लक्ष्मी अग्रवाल! - Laxmi Agarwal paid only Rs. 13 lakhs for Chhapaak
दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘छपाक’ इन दिनों सुर्खियों में है। फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर आधारित है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ और इसमें दीपिका की एक्टिंग की काफी सराहना भी हुई। लेकिन अब खबर आ रही है कि लक्ष्मी अग्रवाल और छपाक की टीम के बीच सब कुछ ठीक नहीं है।
 


फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने कहा, “फिल्म बनाने के अधिकार के बदले लक्ष्मी अग्रवाल को मात्र 13 लाख रुपए दिए गए हैं। जब यह डील फाइनल हुई, तो लक्ष्मी खुशी-खुशी मान गई थीं। लेकिन अब उन्हें और पैसे मांगने की सलाह दी जा रही है और यह सही भी है। उन्हें पहले सही सलाह नहीं दी गई थी।”
 


जो लोग एंटरटेनमेंट बिजनेस या फिल्म मेकिंग की प्रक्रिया में खर्च होने वाली धनराशि से वाकिफ नहीं होते, उन्हें बॉलीवुड अक्सर ऐसे ही कम पैसे देकर ठगने की कोशिश करता है।
 

दीपिका खुद ‘छपाक’ के प्रोड्यूर्स में से एक हैं और वही प्रोड्यूर्स के साथ फाइनेंशियल डील पर लक्ष्मी अग्रवाल के कथित असंतोष पर जवाब दे सकती हैं। आशा है कि दीपिका न केवल लक्ष्मी अग्रवाल के साथ हुए डील पर स्थिति साफ करेंगी, बल्कि वह सुनश्चित भी करेंगी कि लक्ष्मी को संतोषजनक मुआवजा मिले।
ये भी पढ़ें
सलमान की दबंग 3 : रिलीज के पहले ही 35 करोड़ का प्रॉफिट