सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. laxmi agarwal broke silence on the issue of 13 lakh for chhapaak
Written By
Last Modified: सोमवार, 23 दिसंबर 2019 (12:46 IST)

क्या 'छपाक' के लिए लक्ष्मी अग्रवाल को मिले 13 लाख रुपए? जानिए सच

क्या 'छपाक' के लिए लक्ष्मी अग्रवाल को मिले 13 लाख रुपए? जानिए सच - laxmi agarwal broke silence on the issue of 13 lakh for chhapaak
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'छपाक' के प्रमोशन में बिजी हैं। बीते दिनों इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। इस फिल्म में दीपिका एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के किरदार में नजर आने वाली हैं।

सोशल मीडिया पर लक्ष्मी अग्रवाल को लेकर खबरें थीं कि फिल्म बनाने के लिए उन्हें 13 लाख रुपए दिए गए हैं। लक्ष्मी इस कीमत से खुश नहीं हैं। अब लक्ष्मी अग्रवाल ने इन सभी खबरों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
 
लक्ष्मी अग्रवाल ने इन खबरों को अफवाह बताया है। लक्ष्मी ने अपने इंस्टाग्राम पर खबर का स्क्रीन शॉट शेयर किया है। जिसमें दावा किया गया है, 'एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल को छपाक के लिए सिर्फ 13 लाख रुपए दिए गए हैं।' लक्ष्मी ने खबर को शेयर करते हुए लिखा, 'ये बिल्कुल फेक न्यूज है।'
 
फिल्म 'छपाक' मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित है और यह एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी पर आधारित है। दीपिका फिल्म में मालती नाम के एक किरदार को निभाती नजर आएंगी। दीपिका के अलावा इस फिल्म में विक्रांत मैसी अहम किरदार में हैं। यह फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज के लिए तैयार है।
ये भी पढ़ें
बादाम खाने से क्या होता है? : Pappu ने Chintu को बनाया बेवकूफ, हंसी आएगी आपको