मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. arbaaz khan girlfriend giorgia andriani talk about her marriage
Written By
Last Modified: सोमवार, 23 दिसंबर 2019 (12:11 IST)

बॉयफ्रेंड अरबाज खान संग शादी को लेकर जॉर्जिया एंड्रियानी ने कही यह बात

बॉयफ्रेंड अरबाज खान संग शादी को लेकर जॉर्जिया एंड्रियानी ने कही यह बात - arbaaz khan girlfriend giorgia andriani talk about her marriage
अरबाज खान और उनकी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी अपने रिलेशन को लेकर काफी सुर्खियों में रहते हैं। दोनों अपने रिश्ते को कबुल कर चुके हैं। हाल ही में जॉर्जिया ने अरबाज खान के साथ अपने रिलेशन और अरबाज के बेटे और भाई सलमान खान को लेकर बात की।

 
अरबाज खान के साथ अपने रिलेशन को लेकर जॉर्जिया ने कहा, 'अरबाज की पॉजिटिविटी मुझे आगे बढ़ाती है। वह मुझे हमेशा बैलेंस रखने में मदद करते हैं। मैं अपनी परियों की दुनिया में रहती हूं, लेकिन वो मुझे रियल दुनिया में रखते हैं। मुझे उनकी स्माइल बहुत पसंद है और यही हम दोनों को जोड़े रखता है। हम हर वक्त मजे करते हैं और हंसते रहते हैं।'
 
जॉर्जिया ने अरबाज के बेटे अरहान खान को लेकर कहा कि 'अरहान बहुत अच्छा है। वो अपने पिता की तरह है, वो भी बहुत मजाकिया है। हम दोनों भी एक-दूसरे के साथ मजाक करते रहते हैं। मैंने सलमान खान की मैंने प्यार किया देखी है और अरहान मुझे उस दौर के सलमान खान की याद दिलाते हैं। वो बिल्कुल उनकी तरह हैं जिस तरह से वो बात करते हैं, बिहेव करते हैं वो बिल्कुल सलमान जैसा है।' 
 
वहीं अरबाज से शादी के सवाल पर जॉर्जिया ने कहा, 'अभी इस बारे में कुछ नहीं कह सकते। जब सब पक्का हो जाएगा तो हम इसकी अनाउंसमेंट खुद कर देंगे।'
 
इससे पहले जब अरबाज से शादी को लेकर सवाल किया था तो उन्होंने कहा था, 'हम दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। इसका मतलब ये नहीं कि हम शादी कर रहे हैं। हम दोनों ही इस रिश्ते को वक्त के साथ स्ट्रॉन्ग करना चाहते हैं। जब मैं और जॉर्जिया शादी करेंगे तो आप सभी को इसका निमंत्रण आ जाएगा और मैं खुद इसकी घोषणा करूंगा। आप सभी लोग थोड़ा सब्र रखें।'
ये भी पढ़ें
क्रिसमस मनाने के मूड में शर्लिन चोपड़ा