सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. kartik aaryan share photo with deepika padukone
Written By
Last Modified: रविवार, 5 जनवरी 2020 (13:12 IST)

दीपिका पादुकोण के साथ काम करना चाहते हैं कार्तिक आर्यन

Deepika Padukone
बॉलीवुड के उभरते हुए सितारे कार्तिक आर्यन दीपिका पादुकोण के साथ काम करने को बेताब हैं। हाल में ही उनका दीपिका के साथ एयरपोर्ट पर बना एक डांस वीडियो काफी वायरल हुआ था। दीपिका ने कार्तिक से उनका हुकअप स्टैप धीमे-धीमे सिखाने का अनुरोध किया था जिसे कार्तिक ने एयरपोर्ट पर पूरा किया था।

बॉलीवुड2019 के सर्वेक्षण में भाग लेने के लिए क्लिक करें

कार्तिक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ऐसा संदेश दिया है जिससे वह फिर खबरों में आ गए हैं। कार्तिक ने अपनी और दीपिका पादुकोण की पुरानी तस्वीरों को एक साथ इस्तेमाल करते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया और लिखा, 'है किसी डायरेक्टर में दम?'
 
इस तस्वीर में दीपिका अपनी पहली फिल्म 'ओम शांति ओम' के एक सीन में दिखाई दे रही है। इस पर एक यूजर ने कमेंट किया कि ये तस्वीरें ही क्यों लगाईं? तो कार्तिक ने शानदार जवाब देते हुए लिखा 'क्योंकि तबसे कायनात इस कोशिश में लगी है।'
 
कार्तिक आर्यन जल्द ही सारा अली खान के साथ इम्तियाज अली की फिल्म 'आज कल' में दिखाई देंगे। इसके अलावा वह कियारा आडवाणी के साथ फिल्म 'भूलभुलैया 2' में भी काम कर रहे हैं। जबकि दीपिका पादुकोण अपने प्रॉडक्शन की फिल्म 'छपाक' में नजर आएंगी और इसके बाद उनकी फिल्म '83' रिलीज होगी। 
ये भी पढ़ें
Happy Birthday : अपने दमदार अभिनय से दीपिका पादुकोण ने बॉलीवुड में बनाई खास पहचान