जॉली एलएलबी 2 का बॉक्स ऑफिस पर दूसरा सप्ताह
अक्षय कुमार की फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' ने बॉक्स ऑफिस पर दूसरा सप्ताह पूरा कर लिया है। फिल्म ने आठवें दिन 4.14 करोड़ रुपये, नौवें दिन 6.35, दसवें दिन 7.24, 11वें दिन 2.48, 12वें दिन 2.45, 13वें दिन 2.07 और 14वें दिन 2.01 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। दूसरे सप्ताह में फिल्म ने 26.74 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। दो सप्ताह का कुल योग होता है 104.45 करोड़ रुपये। फिल्म की लागत को देखते हुए इसे हिट कहा जा सकता है। फिल्म का लाइफ टाइम कलेक्शन 120 करोड़ रुपये तक जा सकता है।