• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. हॉलीवुड से
  4. Oscar, Dev Patel
Written By

ऑस्कर में प्रस्तोता की भूमिका में होंगे स्ट्रीप, डैमन, गोसलिंग और पटेल

ऑस्कर में प्रस्तोता की भूमिका में होंगे स्ट्रीप, डैमन, गोसलिंग और पटेल - Oscar, Dev Patel
‘89वें एकेडमी अवॉर्डस’ समारोह में प्रस्तोता की भूमिका में नजर आने वाली जानी मानी हस्तियों में अब अभिनेता मैट डैमन, रेयान गोसलिंग, मेरिल स्ट्रीप, देव पटेल, ऑक्टेविया स्पेंसर और ताराजी पी हेंसन सहित का नाम भी जुड़ गया है।
 
ऑस्कर निर्माताओं -- माइकल डी लुका और जेनिफर टोड ने घोषणा की है कि ‘सोसेज पार्टी’ के सह अभिनेता सेठ रोगन और सलमा हयाक, ‘हैक्सॉ रिज’ के अभिनेता विंसे वॉन और ‘किंग्समैन’ की अभिनेत्री सोफिया बोउटेला का भी नाम प्रस्तोता की सूची में शामिल किया गया है।
 
इस कार्यक्रम में हॉलीवुड के अभिनेता वॉरेन बीटी के अलावा एमी एडम्स, लियोनाडरे डिकैप्रियो, जेमी डोरनान, एम्मा स्टोन, ड्वेन जॉनसन और चार्लीज थेरॉन भी प्रस्तोता की भूमिका में होंगे।
 
‘89वें वा‍र्षिक एकेडमी अवॉर्ड्स की मेजबानी जिम्मी किमेल करेंगे और इसका प्रसारण रविवार को रात आठ बजे (भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े छह बजे) होगा।(भाषा)
ये भी पढ़ें
मैं न बन पाती एक अच्छी मां: ओपरा विनफ्रे