रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. John Abraham, Akshay Kumar, Fight, Parmanu
Written By

जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार की हुई जोरदार फाइट, जॉन ने बताया परमाणु विस्फोट

जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार की हुई जोरदार फाइट, जॉन ने बताया परमाणु विस्फोट - John Abraham, Akshay Kumar, Fight, Parmanu
न जाने कहां से अफवाह उड़ गई कि जॉन अब्राहम और अक्षय कुमार के बीच जोरदार फाइट हो गई है। जब यह बात जॉन और अक्षय के कानों तक पहुंची तो वे हंसे बिना शायद ही रह पाए होंगे। 
 
अक्षय और जॉन अच्छे दोस्त हैं। दोनों गरम मसाला, उसफुल और देसी बॉयज़ जैसी फिल्में भी साथ में कर चुके हैं। हाल ही में जॉन ने कहा कि वे अक्षय के साथ गरम मसाला का सीक्वल भी करना चाहते हैं। 
 
जहां तक फाइट का सवाल है तो जॉन ने इस बारे में ट्वीट भी किया। उन्होंने कहा कि विस्फोट तो इस समय स्क्रीन पर हो रहे हैं, परमाणु फिल्म में। जाहिर सी बात है कि अक्षय से उनकी फाइट वाली बात महज अफवाह है। 


 
जॉन अभिनीत फिल्म 'परमाणु' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। पहले सप्ताह तक इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 35 करोड़ के पार होगा। 
ये भी पढ़ें
मुंबई में हुई 'वीरे दी वेडिंग' की खास रात, क्या आपने देखी स्पेशल स्क्रीनिंग की तस्वीरें?