• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Nidhi Agerwal, KL Rahul, Cricketer, Film, Romance
Written By

इस टॉप क्रिकेटर को डेट कर रही हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस निधि अग्रवाल

निधि अग्रवाल
टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म 'मुन्ना माइकल' के जरिये एक्ट्रेस निधि अग्रवाल ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म असफल हो गई और निधि का करियर वैसी रफ्तार नहीं पकड़ पाया जैसी कि उम्मीद थी। 
 
इस समय निधि के पास दो फिल्में हैं। एक हिंदी में और दूसरी तेलुगु में। वे अपने करियर पर ध्यान दे रही हैं, लेकिन इस समय दूसरे कारणों से चर्चा में हैं। 
 
निधि का नाम इस समय एक ऐसे क्रिकेटर से जोड़ा जा रहा है जिसने आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन किया। दोनों लगातार साथ देखे गए और कहा जा रहा है कि वे इस क्रिकेटर को डेट कर रही हैं। 

बताया जा रहा है कि निधि भारतीय क्रिकेटर के.एल. राहुल को डेट कर रही हैं। राहुल ने हाल ही में आईपीएल 2018 में ढेर सारे रन बनाए हैं। निधि और वे डिनर पर कई बार साथ देखे गए। 
 
बॉलीवुड और क्रिकेट में यूं भी पुराना रिश्ता है। सूत्रों के अनुसार दोनों के बीच बात दोस्ती से ज्यादा बढ़ गई है। 

हालांकि निधि ने इस तरह की बातों को गलत बताया है। वे कहती हैं कि हमने कई बार साथ में डिनर किया है। घूमते-फिरते हैं, लेकिन रोमांस जैसी कोई बात नहीं है। 
 
निधि के अनुसार राहुल से उनकी जान-पहचान बहुत पुरानी है। जब न तो निधि एक्ट्रेस बनी थीं और न ही राहुल को बतौर क्रिकेटर कोई जानता था। टीनएज के दिनों से उनकी पहचान है। 
ये भी पढ़ें
बेटी के साथ आमिर खान के फोटो को देख भड़के लोग, कहा आपत्तिजनक