गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. abhishek bachchan shares photo of broccoli salad made by aishwarya
Written By
Last Updated : बुधवार, 30 मई 2018 (20:33 IST)

ऐश्वर्या के हाथ की बनाई सब्जी देखकर भड़के अभिषेक

ऐश्वर्या के हाथ की बनाई सब्जी देखकर भड़के अभिषेक - abhishek bachchan shares photo of broccoli salad made by aishwarya
ऐश्वर्या की हाथ की बनाई अभिषेक बच्चन को पसंद नहीं आई है। एक ट्वीट कर अभिषेक ने ऐश्वर्या की सब्जी की बुराई भी कर डाली। इसे लेकर ट्‍विटर पर यूजर्स ने अभिषेक को ट्रोल भी किया। अभिषेक ने ब्रोकली खाने को लेकर अपनी नापसंदगी जाहिर की थी।

ऐसे में अब इसी से बनी एक डिश की फोटो पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि उनकी मिसेज यानी ऐश्वर्या ने लास्ट पोस्ट पढ़ ली थी और अब उन्हें यही खाने के लिए मिली है। अभिषेक बच्चन को ब्रोकली खाना पसंद नहीं है। इसी कारण उन्होंने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था, "Why?? Why would anybody do such a thing? WHY? उनकी इसी पोस्ट के बाद ऐश्वर्या ने उन्हें ब्रोकली की बनी हुई डिश दी। इसे खाते हुए अभिषेक ने यह बताया कि उनकी पिछली पोस्ट ऐश्वर्या ने पढ़ ली थी और इसी कारण उन्हें यह सब्जी फिर खाने को मिली। उनकी इस पोस्ट पर फैंस ने उन्हें सलाह भी दी कि पत्नी जो खाने को दे उसे खाकर खुश रहो।