• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Jewel Thief The Heist Begins Is the Top 5 Most Watched Films On OTT in India With A 5 point 2 M Viewership
Last Modified: बुधवार, 7 मई 2025 (11:17 IST)

सैफ अली खान की ज्वेल थीफ ने व्यूअरशिप चार्ट्स में मारी बाजी, टॉप 5 सबसे ज्यादा देखी गई ओटीटी फिल्मों में हुई शामिल

Marflix Pictures
मार्फ्लिक्स पिक्चर्स की लेटेस्ट हाई-ऑक्टेन थ्रिलर 'ज्वेल थीफ: द हाइस्ट बिगिन्स' ने स्ट्रीमिंग की दुनिया में धमाकेदार एंट्री मारी है। 25 अप्रैल को रिलीज़ हुई इस फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में 5.2 मिलियन दर्शकों की संख्या के साथ ऑरमैक्स मीडिया की डिजिटल दर्शकों की संख्या टीआरपी सूची में टॉप स्थान हासिल किया है। 
 
'ज्वेल थीफ' ने 28 अप्रैल से 4 मई की अवधि में भारत की टॉप 5 सबसे ज़्यादा देखी गई ओटीटी फिल्मों में #1 स्थान हासिल किया है। यह फिल्म न सिर्फ मार्फ्लिक्स की ओटीटी डेब्यू फिल्म है, बल्कि इसने कई प्रमुख प्लेटफॉर्म्स की बड़ी रिलीज़ को पीछे छोड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया है। यह सफलता भारतीय दर्शकों के बीच प्रीमियम थ्रिलर कंटेंट की बढ़ती मांग का प्रमाण है।
 
फिल्म की इस सफलता के पीछे कई वजहें हैं — सिद्धार्थ आनंद की पहचान बन चुके हाई-प्रोडक्शन वैल्यूज़, दमदार अभिनय, जबरदस्त एक्शन, गाने और ड्रामा का संतुलित मिश्रण — यानी एक परफेक्ट मसाला एंटरटेनर, जिसे लोग अपने घर में आराम से देख सकते हैं। 
 
5.2 मिलियन की यह व्यूअरशिप भारत की किसी ओरिजिनल ओटीटी फिल्म के लिए सबसे मज़बूत ओपनिंग वीक में से एक मानी जा रही है, जो यह भी दर्शाता है कि दर्शक आज भी जटिल एंटीहीरो किरदारों से जुड़ाव महसूस करते हैं। फिल्म की लोकप्रियता के पीछे इसकी दिलचस्प मार्केटिंग रणनीति भी एक अहम कारण रही है।
 
इस रिकॉर्ड ब्रेकिंग व्यूअरशिप का महत्व और भी बढ़ जाता है जब हम देखते हैं कि आज भारत में ओटीटी पर कितनी कड़ी प्रतिस्पर्धा है, जहाँ कई प्लेटफ़ॉर्म स्टार-स्टडेड ओरिजिनल कंटेंट के साथ दर्शकों का ध्यान आकर्षित करने के लिए प्रतिस्पर्धा करते हैं। 
 
ज्वेल थीफ ने इस भीड़ में खुद को अलग साबित किया है — सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा और दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया ने इसे शुरुआती उत्सुकता से आगे ले जाकर स्थायी सफलता दिलाई है, और दर्शकों की संख्या निरंतर बनी हुई है।
 
जैसे-जैसे सीरीज़ आगे बढ़ती है, इसके लोकप्रिय बने रहने की उम्मीद है — खासकर इसके रोमांचक कथानक और सिद्धार्थ आनंद की हिट थिएट्रिकल फ्रेंचाइज़ीज़ की विरासत को देखते हुए। फिलहाल के लिए, 5.2 मिलियन व्यूअरशिप का आंकड़ा इस बात का सबूत है कि मार्फ्लिक्स और सिद्धार्थ आनंद दर्शकों को हमेशा कुछ अलग और दिलचस्प पेश करते रहेंगे।
ये भी पढ़ें
वेरी पारिवारिक सीजन 2 का मजेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, 9 मई से लगेगा हंसी का नया तड़का