'जलसा' बंगले के बाहर हो रही बाइक रेसिंग ने उड़ाई जया बच्चन की नींद, पुलिस में की शिकायत
बच्चन परिवार इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहा है। अमिताभ बच्चन, अभिषेक, ऐश्वर्या और उनकी बेटी इस समय नानावटी अस्पताल में कोरोना का इलाज करा रहे हैं। वहीं जया बच्चन का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आने के बाद से वो घर हैं। लेकिन होम आइसोलेशन में रह रहीं जया बच्चन की रातों की नींद उड़ी हुई है।
खबरों के मुताबिक, कुछ बाइक सवार रात के वक्त उनके बंगले जलसा के बाहर रेसिंग करते हैं, जिनसे होने वाली तेज आवाज से उन्हें डिस्टरबेंस होता है। जया बच्चन ने घर के बाहर आवाज करते शरारती बाइकर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस का कहना है कि जब बाइकर्स रेसिंग कर रहे थे, तब जया बच्चन घर पर ही थीं। उन्होंने हमें फोन किया और उपद्रव करने वाले बाइकर्स को रोकने में मदद मांगी। हमने जुहू में उनके बंगले जलसा के पास एक टीम भेजी, लेकिन तब तक बाइकर्स निकल चुके थे। तीन से चार युवा हाई-एंड मोटरसाइकिल की सवारी करते हैं, जो आमतौर पर शोर पैदा करती है।
बताया जा रहा है कि लॉकडाउन की वजह से रात के वक्त सड़कें और सुनसान होने की वजह से लड़के रेस लगाते हैं। जलसा बंगले के आसपास की सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरे से इन बाइक्स के नंबर्स की पहचान की गई है। इन युवाओं को पकड़ने के लिए रात के वक्त नाकेबंदी की जा रही है, लेकिन अब तक इन्हें पकड़ा नहीं जा सका है।