बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sushant singh rajput last film dil bechara leaked online
Written By
Last Modified: शनिवार, 25 जुलाई 2020 (12:46 IST)

रिलीज के कुछ घंटे बाद ही ऑनलाइन लीक हुई सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा'

रिलीज के कुछ घंटे बाद ही ऑनलाइन लीक हुई सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' - sushant singh rajput last film dil bechara leaked online
बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म में सुशांत के अपोजिट संजना संघी ने काम किया है। दिल बेचारा को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फैंस सुशांत की फिल्म देखकर काफी इमोशनल हो गए हैं।

 
इस फिल्म ने रिलीज के कुछ घंटो बाद ही कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। लेकिन यह फिल्म पाइरेसी का शिकार भी हो गई। रिलीज के कुछ घंटो बाद ही इसे लीक कर दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, सुशांत की फिल्म दिल बेचारा तमिलरॉकर्स नाम की वेबसाइट पर लीक कर दी गई है। 
 
बताया जा रहा है कि वेबसाइट पर यह फिल्म एचडी प्रिंट में उपलब्ध है। हालांकि, इससे फिल्म के बिजनेस पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है क्योंकि डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर फिल्म को मुफ्त में दिखाया जा रहा है। इसके लिए दर्शकों को सब्सक्रिप्शन लेने की कोई जरूरत नहीं है। 
 
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म 'दिल बेचारा' को दर्शकों और क्रिटिक्स का भरपूर प्यार मिल रहा है। फिल्म रिलीज के बाद इसकी IMDB रेटिंग रात 11 बजे के बाद तक 10/10 दिखाई देती रही, जो कि रेकॉर्ड है। फिल्म की स्ट्रीमिंग शुरू होने के 2 घंटे के अंदर हॉटस्टार क्रैश होने की खबरें आने लगीं। 
 
ये भी पढ़ें
अगस्त से खुल सकते हैं सिनेमाघर, I&B मंत्रालय ने की सिफारिश