शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. हॉलीवुड से
  4. Avatar and Star Wars sequels, Top Gun: Maverick, among several Hollywood releases delayed again
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 24 जुलाई 2020 (19:07 IST)

‘अवतार’, ‘टॉप गन’ के सीक्वल समेत इन हॉलीवुड फिल्मों की रिलीज फिर टली, जानें कब होंगी रिलीज

‘अवतार’, ‘टॉप गन’ के सीक्वल समेत इन हॉलीवुड फिल्मों की रिलीज फिर टली, जानें कब होंगी रिलीज - Avatar and Star Wars sequels, Top Gun: Maverick, among several Hollywood releases delayed again
कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच कई हॉलीवुड फिल्मों की रिलीज डेट आगे खिसक गई है। डिज्नी, सोनी, पैरामाउंट ने कई बड़े बजट की फिल्मों की रिलीज 2027 तक के लिए टाल दी है। इस लिस्ट में ‘अवतार’, ‘टॉप गन’, ‘स्टार वॉर्स’ और ‘स्पाइडरमैन: फार फ्रॉम होम’ के सीक्वल शामिल हैं।

जेम्स कैमरून ने खुद अवतार फ्रैंचाइजी की फिल्मों की रिलीज टालने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है।



रिपोर्ट के अनुसार, ‘अवतार 2’, जिसकी रिलीज डेट 17 दिसंबर 2021 थी, अब 16 दिसंबर 2022 को रिलीज होगी। वहीं, अब ‘अवतार 3’ 20 दिसंबर 2024, ‘अवतार 4’ 18 दिसंबर 2026 और ‘अवतार 5’ 22 दिसंबर 2028 को रिलीज होगी।

‘स्टार वॉर्स’ फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म, जो 16 दिसंबर 2022 को रिलीज होने वाली थी, अब 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। वहीं, इसके बाद की फिल्में 19 दिसंबर 2025 और 17 दिसंबर 2017 को रिलीज होंगी।

वहीं, निकी कारो की वॉर-ड्रामा ‘मुलान’ और क्रिस्टोफर नोलन की साइंस फिक्शन थ्रिलर ‘टेनेट’ की रिलीज भी टाल दी गई है, जो अगले महीने रिलीज होने वाली थी।

डिज्नी द्वारा फिल्मों की रिलीज डेट के बदलाव की घोषणा के बाद सोनी ने भी अपनी फिल्मों की रिलीज डेट बदल दी हैं। ‘स्पाइडरमैन: फार फ्रॉम होम’ का सीक्वल 5 नवंबर 2021 की बजाय अब 17 दिसंबर 2021 को रिलीज होगी।

इसी तरह, पैरामाउंट की फिल्में - ‘टॉप गन’ का सीक्वल और जॉन क्रासिंस्की द्वारा निर्देशित ‘ए क्वाएट प्लेस पार्ट टू’ भी अगले साल तक के लिए टल गई है।
 

टॉम क्रूज की ‘टॉप गन: मेवरिक’ 23 दिसंबर 2020 के बजाय अब 2 जुलाई 2021 को रिलीज होगी। ‘ए क्वाएट प्लेस पार्ट टू’ 6 सितंबर 2020 के बजाय अब 23 अप्रैल 2021 को रिलीज होगी।