गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Brad Pitt to star in David Leitch film Bullet Train
Written By
Last Updated : मंगलवार, 7 जुलाई 2020 (18:13 IST)

एक्शन थ्रिलर ‘बुलेट ट्रेन’ में नजर आएंगे ब्रैड पिट

एक्शन थ्रिलर ‘बुलेट ट्रेन’ में नजर आएंगे ब्रैड पिट - Brad Pitt to star in David Leitch film Bullet Train
हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट जल्द एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘बुलेट ट्रेन’ में नजर आएंगे। ‘डेडपूल 2’ और ‘फास्ट एंड फ्यूरियस प्रेजेंट्स: हॉब्स एंड शॉ’ जैसी फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले डेविड लीच इस फिल्म के निर्देशक हैं। यह फिल्म Kotaro Isaka की लोकिप्रय जापानी नावेल ‘मारिया बीटल’ की कहानी पर आधारित है।

रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ‘बुलेट ट्रेन’ की कहानी पांच हिटमैन्स की जो है, जो टोक्यो से मोरिओका जाने वाली बुलेट ट्रेन में सवार होते हैं। उन्हें पता चलता है कि उनके मिशन एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, एक बहुत बड़ा सवाल सामने आता है- ‘कौन इस ट्रेन से जिंदा उतरेगा और स्टेशन पर उसका सामना किससे होगा’।

फिल्म में ब्रैड पिट अमेरिकी हिटमैन लेडीबग की भूमिका निभाएंगे। Antoine Fuqua फिल्म का निर्माण कर रहे हैं, वहीं Zak Olkewicz ने कहानी लिखी है। फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू किए जाने की योजना है।
 

बता दें, ब्रैड पिट ने इस साल ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड’ में बेहतरीन एक्टिंग के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का ऑस्कर जीता है।
ये भी पढ़ें
365 डेज़ : फिल्म समीक्षा