मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. cillian murphy look like shahid kapoor in jab we met netizens draw parallels
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 24 जुलाई 2020 (17:49 IST)

सोशल मीडिया यूजर्स ने ढूंढ निकाला शाहिद कपूर जैसा दिखने वाला हॉलीवुड एक्टर, तस्वीरें वायरल

Shahid Kapoor
सोशल मीडिया पर अक्सर बॉलीवुड स्टार्स के हमशक्ल वायरल होते रहते हैं। वहीं अब लोगों ने शाहिद कपूर के जैसे दिखने वाले एक्टर को भी ढूंढ निकाला है। ट्व‍िटर पर शाहिद कपूर से मिलते-जुलते चेहरे वाले आइरिश एक्टर सिलियन मर्फी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।


सिलियन मर्फी को यूजर्स फिल्म जब वी मेट में शाहिद कपूर के लुक जैसा बता रहे हैं। फोटोज देखकर एक बार को आप भी कंफ्यूज हो सकते हैं। इनमें सिलियन काफी हद तक शाहिद के डुप्लीकेट नजर आ रहे हैं। 
 




एक यूजर ने लिखा- 'बैटमैन के सिलियन मर्फी, जब वी मेट के शाहिद कपूर जैसे क्यों नजर आ रहे हैं, जो बस अभी 'तुम से ही' गाना गाने वाले हैं?' वहीं एक और यूजर ने भी लिखा- 'बैटमैन के सिलियन मर्फी को देखकर ऐसा लग रहा है कि वो अभी 'तुम से ही' गाना गाने वाले हैं'।
 
बता दें कि सिलियन मर्फी ने बैटमैन बिगिन्स, पीकी ब्लाइंडर्स जैसी फिल्मों में काम किया हैं। फिल्म पीकी ब्लाइंडर्स में उनकी अभिनय शैली को लोगों ने बेहद पसंद किया हैं। वहीं उन्हें बेस्ट एक्टर से नवाजा गया है।
 
ये भी पढ़ें
सुशांत सुसाइड केस : पुलिस ने रिया चक्रवर्ती के दोस्त रूमी जाफरी से 7 घंटे पूछताछ की, खुले कई राज