रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. every morning actress jacqueline fernandez wakes up to this one thing
Written By
Last Modified: शनिवार, 25 जुलाई 2020 (14:22 IST)

हर सुबह अलार्म नहीं बल्कि इस चीज की आवाज से उठती हैं जैकलीन फर्नांडिस

Jacqueline Fernandez
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस आजकल हर सुबह उठने के लिए अलार्म घड़ी की मदद नहीं लेती हैं, बल्कि इस काम की जिम्मेदारी अब किसी और के कंधे पर है।

 
जैकलीन ने अपनी इंस्टा स्टोरी में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक तोता उनकी खिड़की के पास बोलता नजर आ रहा है। वीडियो के कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा, 'सुबह 7.23 मिनट का वेक अप कॉल।'
 
हाल ही में जैकलीन ने इस बात का खुलासा किया था कि वह हाल फिलहाल में तनाव से गुजर रही हैं, हालांकि इसकी वजह के बारे में उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी। लेकिन इतना जरूर बताया कि इस समस्या से निपटने के लिए वह हर रोज योगाभ्यास कर रही हैं।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो जैकलीन फर्नांडिस ने फिल्म 'अलादीन' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ रितेश देशमुख भी मुख्य किरदार में नजर आए थे। हालांकि, उनको पहचान सलमान खान के साथ की गई फिल्म 'किक' से मिली। उन्होंने हाल ही में वेब सीरीज 'मिसेज सीरियल किलर' के साथ डिजिटल डेब्यू किया है। 
 
ये भी पढ़ें
सुशांत की फिल्म 'दिल बेचारा' देख इमोशनल हुईं भूमि पेडनेकर, बोलीं- दर्द से भरा और खूबसूरत अनुभव...