• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ameesha patel gets trolled after she goes temple with short dress
Written By
Last Modified: शनिवार, 25 जुलाई 2020 (13:41 IST)

शॉर्ट ड्रेस पहनकर मंदिर पहुंचीं अमीषा पटेल, भड़के सोशल मीडिया यूजर्स

शॉर्ट ड्रेस पहनकर मंदिर पहुंचीं अमीषा पटेल, भड़के सोशल मीडिया यूजर्स - ameesha patel gets trolled after she goes temple with short dress
बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। सोशल मीडिया पर अमीषा अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरों और वीडियो शेयर करती रहती हैं। लेकिन कई बार अमीषा को ट्रोल भी होना पड़ जाता है। हाल ही में अमीषा को एक मंदिर के बाहर स्पॉट किया गया।


जहां से उनकी कुछ तस्वीरें और वीडियो काफी वायरल हो रही हैं। इस वीडियो को देखकर लोग अमीषा को ट्रोल कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि अमीषा को ऐसे कपड़े पहनकर मंदिर नहीं जाना चाहिए।
 
वीडियो में अमीषा पटेल ब्लैक टैंक टॉप और शॉर्ट्स में पहनी हुई नजर आ रही हैं। उन्होंने मुंह पर मास्क और पैरों में जुते भी डाले हुए हैं। मंदिर के बाहर अमीषा पटेल के इस लुक को देखने के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए और उन्हें ट्रोल करने लगे। 
 
बता दें कि अमीषा पटेल ने अपने फिल्म करियर की शुरुआत साल 2000 में आई फिल्म 'कहो ना प्यार है' से की थी। इस फिल्म में उनके साथ रितिक रोशन मुख्य भूमिका में थे। पहली ही फिल्म से अमीषा काफी मशहूर हो गई थीं। अमीषा पटेल आखिरी बार फिल्म भैया जी सुपरस्टार में नजर आई थीं। 
 
ये भी पढ़ें
मेरे साथ भी कभी मजाक करो ना : husband-wife comedy joke