गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Jason Statham Sylvester Stallones Expend4bles to release in Indian on 22 september
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 17 सितम्बर 2023 (16:25 IST)

इस दिन भारत के सिनेमाघरों में धमाका करेगी 'द एक्सपेंडेब्लस 4'

इस दिन भारत के सिनेमाघरों में धमाका करेगी 'द एक्सपेंडेब्लस 4' | Jason Statham Sylvester Stallones Expend4bles to release in Indian on 22 september
Expend4bles release date: फैंस के बीच पॉपुलर और हॉलीवुड की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी में से एक 'द एक्सपेंडेबल्स' के चौथा पार्ट जल्द ही भारतीय सिनेमाघरों में धमाका करने जा रहा है। यह फिल्म चार भाषाओं हिंदी, अंग्रेजी, तेलुगु और तमिल में रिलीज होगी। इस फिल्म का डिस्ट्रब्यूशन मल्टीविज़न मल्टीमीडिया इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एमवीपी इंडिया) द्वारा किया जा रहा है।
 
एमवीपी स्टूडियोज के कंट्री हेड सुनील उधानी कहते हैं कि 'एक्सपेंडेबल्स' एक बहुत बड़ा ब्रांड है, और हम इस फ्रेंचाइजी के चौथे भाग को भारत में लाने और 22 सितंबर को इसकी सबसे बड़ी रिलीज करने के लिए बहुत उत्साहित हैं। हर एपिसोड के साथ यह फ्रेंचाइजी बड़ी होती जा रही है।
 
स्कॉट वॉ, जिन्हें 'नीड फॉर स्पीड' और 'हिडन स्ट्राइक' फिल्मों के लिए जाना जाता है, उन्होंने फिल्म का निर्देशन किया है, जिसमें स्टैथम और स्टेलोन क्रमशः ली क्रिसमस और बार्नी रॉस के अपने किरदारों को दोहराते हैं।
 
जेसन स्टैथम ने हॉलीवुड सुपरस्टार सिल्वेस्टर स्टेलोन में साथ काम करने पर कहा, स्ली एक्सपेंडेबल्स है, उनके बिना मैं आज यहां आपके सामने नहीं आ पाता। वह इस फिल्म के बारे में हर चीज का प्रतिनिधित्व करते है, उनकी मौजूदगी के बिना, उनकी क्रेएटिविटी के बिना हम एक्सपेंडेबल्स में कुछ भी नहीं हैं। वह इस फिल्म के बैकबोन हैं। सेट पर उनके आने से एक एनर्जी महसूस होती हैं वो अविश्वसनीय है। 
 
उन्होंने कहा, सिल्वेस्टर स्टेलोन सेट पर सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं, हर कोई स्ली की ओर नजरे गढ़ाए रहता है, उनकी अद्भुत बुद्धि, हास्य और शानदार अभिनय अविस्मरणीय है, और वह एक निर्देशक है, वह आपको सिर्फ बेहतरीन लाइनें दे सकते है। वह कभी भी केवल स्वयं की सेवा करने वालों में से नहीं है, वह चाहते है कि हर कोई अच्छा दिखे। वह वास्तव में फिल्म की परवाह करते है। फिल्म बिज़नेस में मेरे सबसे महान दिन उन्हीं के साथ रहे हैं, मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। 
 
उन्होंने कहा, मैं सच्चे प्रेम और साफ भावना के साथ यही कहता हूं कि मेरे लिए वो एक बड़ी प्रेरणा हैं। फिल्म व्यवसाय में शामिल होने से पहले भी, मुझे याद है कि जब मैं बच्चा था और उनको फिल्मों में देखता था, तो मुझे लगता था कि वह स्क्रीन पर सबसे अच्छे आदमी थे और ऑफ स्क्रीन भी वो कमाल की शख्सियत।  उनमें वह सब कुछ है जो वह हैं वही वो नजर आते है, और भी बहुत कुछ। 
 
जेसन स्टैथम ने कहा, तथ्य यह है कि आज हम यहां एक और एक्सपेंडेबल्स फिल्म बना रहे हैं, हमें उस व्यक्ति को धन्यवाद देना होगा, क्योंकि स्ली के बिना ये फिल्में मौजूद नहीं होतीं। वह हमारे सफर को एक सही दिशा देते हैं। इस विशेष कहानी में, वह उन कारणों से अनुपस्थित है जिनके बारे में हम बात नहीं करते हैं, हमें उनके बिना ही सागर में अपना मार्गदर्शन करना है। उसके आसपास न होने में कुछ ऐसा है जो सही नहीं हैं। कहानी तो कहानी है, हम अपना सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सबसे अच्छे दिन वे हैं जब वह सेट पर होते हैं।
 
'एक्सपेंडेबल्स 4' में शामिल किए गए लोगों में एंडी गार्सिया, 50 सेंट, मेगन फॉक्स, टोनी जा, इको उवैस, जैकब स्किपियो और लेवी ट्रान शामिल हैं। मैक्स एडम्स ने फिल्म की पटकथा लिखी है, जिसका निर्माण एवी लर्नर, केविन किंग-टेम्पलटन, लेस वेल्डन, यारिव लर्नर और स्टैथम ने किया है।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
'द फ्रीलांसर' के फैन हुए रितिक रोशन, जमकर की सीरीज की तारीफ