रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. actress prajakta koli got engaged with long time boyfriend
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : रविवार, 17 सितम्बर 2023 (15:13 IST)

प्राजक्ता कोली ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड संग की सगाई, बोलीं- अब वह मेरे एक्स बॉयफ्रेंड...

प्राजक्ता कोली ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड संग की सगाई, बोलीं- अब वह मेरे एक्स बॉयफ्रेंड... | actress prajakta koli got engaged with long time boyfriend
Prajakta Koli Engagement: बॉलीवुड एक्ट्रेस और फेमस यूट्यूबर प्राजक्ता कोली ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड संग सगाई कर ली है। इस गुडन्यूज को प्राजक्ता कोली ने फैंस को फनी अंदाज में बताया है। प्राजक्ता कोली और वृषांक खनाल करीब 13 साल से रिलेशनशिप में थे।
 
प्राजक्ता ने अपने मंगेतर वृषांक संग तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में दोनों काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। प्राजक्ता अपनी इंगेजमेंट रिंग भी फ्लॉन्ट करते दिख रही हैं। 
 
इस तस्वीर के साथ प्राजक्ता ने लिखा, 'वृषांक अब मेरे एक्स बॉयफ्रेंड हो गए हैं। लेकिन हमारा ब्रेकअप नहीं हुआ। क्योंकि हम तो मंगेतर हो गए।' 
 
बता दें कि प्राजक्ता कोली ने अपने करियर की शुरुआत बतौर रेडियो जॉकी की थी। पवह फेमस सोशल मीडिया इंफ्लुएंस हैं। उन्होंने रोमांटिक ड्रामा सीरीज 'मिसमैच्ड' में अपनी भूमिका निभाकर लोकप्रियता हासिल की। वह आखिरी बार फिल्म 'जुग जुग जियो' में नजर आई थीं। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
'मिशन रानीगंज' का गाना देखकर जसवंत सिंह गिल की बेटी पूनम गिल ने की अक्षय कुमार की तारीफ