बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Janhvi Kapoor will perform at the 69th Filmfare Awards ceremony
Last Modified: शनिवार, 20 जनवरी 2024 (12:49 IST)

69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स समारोह में परफॉर्म करेंगी जाह्नवी कपूर

फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की मेजबानी इस साल गुजरात करने जा रहा है

Janhvi Kapoor will perform at the 69th Filmfare Awards ceremony - Janhvi Kapoor will perform at the 69th Filmfare Awards ceremony
Filmfare Awards Ceremony 2024: 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स की मेजबानी इस साल गुजरात करने जा रहा है। यह अवॉर्ड समारोह गांधीनगर में आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में बॉलीवुड जगत की कई हस्तियां शिरकत करेंगी। इस अवॉर्ड समारोह को आयुष्मान खुराना और करण जौहर होस्ट करने वाले हैं। 
 
वहीं जाह्नवी कपूर फिल्मफेयर अवॉर्ड्स समारोह में स्टेज पर परफॉर्म करने वाली हैं। समारोह में शामिल होने को लेकर जाह्नवी ने कहा कि इस बार गुजरात में फिल्मफेयर हो रहा है, जिसका सिनेमा और संस्कृति से गहरा नाता रहा है। मैंने पिछले दिनों गुजरात में काफी समय बिताया था। मैंने वहां पर अपनी आगामी फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही की शूटिंग की है।
 
जाह्नवी ने कहा, अहमदाबाद और सूरत में फिल्म के कुछ हिस्से शूट किए हैं। क्रिकेट की ट्रेनिंग के लिए मैं वड़ोदरा गई थी। सच कहूं, तो गुजरात मुझे घर जैसा लगता है। इससे बेहतर जगह फिल्मफेयर अवॉर्ड समारोह के लिए इस बार नहीं हो सकती है। यह पहली बार होगा, जब फिल्मफेयर अवार्ड दो दिनों तक चलेगा। 27 और 28 जनवरी को क्रमश: टेक्निकल अवार्ड्स और मुख्य अवार्ड्स की घोषणा होगी।
 
फिल्मफेयर अवॉर्ड समारोह के पहले दिन 27 जनवरी को कार्यक्रम महात्मा मंदिर कन्वेंशन और प्रदर्शनी केंद्र, गांधीनगर में आयोजित किया जाएगा। इसमें शांतनु और निखिल द्वारा क्यूरेटेड फैशन शो, पार्थिव गोहिल द्वारा लाइव प्रदर्शन और तकनीकी पुरस्कार शामिल होंगे। बाद की मेजबानी अपारशक्ति खुराना करेंगे। 28 तारीख को अवॉर्ड सेरेमनी होगी, जिसे करण जौहर और आयुष्मान खुराना होस्ट करेंगे।
 
ये भी पढ़ें
PVR INOX करेगा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का लाइव टेलीकास्ट, टिकट के साथ मुफ्त मिलेगा पॉपकॉर्न