गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Vidya Balan reacts to her fake Instagram account, urges fans to report it
Last Modified: शनिवार, 20 जनवरी 2024 (11:20 IST)

फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट से परेशान हुईं विद्या बालन, पोस्ट शेयर कर जताई चिंता

विद्या बालन ने सोशल मीडिया पर उनके नाम के फेक इंस्टाग्राम अकाउंट के बारें में जानकारी दी है

Vidya Balan reacts to her fake Instagram account, urges fans to report it - Vidya Balan reacts to her fake Instagram account, urges fans to report it
Vidya Balan Fake Instagram Account: बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन कई सुपरहिट फिल्मों का हिस्सा रही हैं। विद्या सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं। वह फैंस के सशथ अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हाल ही में विद्या बालन ने सोशल मीडिया पर उनके नाम के फेक इंस्टाग्राम अकाउंट के बारें में जानकारी दी है। 
 
विद्या बालन ने इस फर्जी अकाउंट पर चिंता जाहिर करते हुए अपने फैंस से रिक्वेस्ट की है कि वे उनके नाम का इस्तेमाल करने वाले फर्जी इंस्टाग्राम हैंडल की रिपोर्ट करें और उसे ब्लॉक करें। 
 
 
विद्या बालन ने लिखा, सभी को नमस्कार। पहले तो फ़ोन नंबर तक था और अब कोई इस अकाउंट @vidya.balan.pvt का इस्तेमाल कर रहा है और मेरा नाम लेकर लोगों तक पहुंच रहा है। मेरी टीम और मैंने बेशक इसकी रिपोर्ट की है, लेकिन अगर आप भी अकाउंट की रिपोर्ट कर सकें, तो यह बहुत मददगार होगा। यह आदमी मेरे जैसा बनकर मेरे कई दोस्तों और फॉलोअर्स तक पहुंच चुका है। कृपया रिपोर्ट करें और ब्लॉक करें।
 
एक्ट्रेस ने कहा, ये व्यकित मेरे दोस्तों और कई जानने वालों से मैं यानी विद्या बनकर बात कर चुका है। आप लोग इसे बिल्कुल भी एंटरटेन ना करहें। 
 
विद्या बालन के वर्क फ्रंट की बात करें तो खबरों के अनुसार वह 'भूल-भुलैया 3' में मंजुलिका बनकर एक बार फिर वापसी कर सकती हैं। इसके अलावा वह फ्लिम 'दो और दो प्यार' में नजर आने वाली हैं। 
 
ये भी पढ़ें
Gadar 3 को लेकर आई अपडेट, तारा सिंह बनकर फिर पाकिस्तान जाएंगे सनी देओल!