गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Sunny Deol to return as Tara Singh Anil Sharma and team begin work on Gadar 3
Last Modified: शनिवार, 20 जनवरी 2024 (11:48 IST)

Gadar 3 को लेकर आई अपडेट, तारा सिंह बनकर फिर पाकिस्तान जाएंगे सनी देओल!

सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' ने पिछले साल बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया था

Sunny Deol to return as Tara Singh Anil Sharma and team begin work on Gadar 3 - Sunny Deol to return as Tara Singh Anil Sharma and team begin work on Gadar 3
Gadar 3: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' ने पिछले साल बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया था। इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। इससे पहले रिलीज हुई 'गदर एक प्रेम कथा' भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। दोनों ने फिल्मों में सनी देओल ने तारा सिंह बनकर पाकिस्तान को हिला दिया था। 
 
वहीं अब निर्देशक अनिल शर्मा 'गदर' का तीसरा पार्ट लेकर आ रहे हैं। एक इंटरव्यू के दौरान अनिल शर्मा ने 'गदर 3' को लेकर बात कि और बताया कि फिल्म का काम कहां तक पहुंचा है।
 
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार गदर 2, गदर 3 के वादे के साथ खत्म हुई और इसके लिए कोई अनाउंसमेंट नहीं की गई। फिल्म की रिलीज के बाद से अनिल शर्मा और उनके राइटर्स की टीम गदर के तीसरे पार्ट के लिए विचार कर रही है और आखिरकार उन्होंने थ्रीक्वल के लिए बेसिक आइडिया मिल गया है। 
 
बताया जा रहा है कि जी स्टूडियोज ने 'गदर 3' को हरी झंडी दे दी है। अनिल शर्मा, सनी देओल और जी स्टूडियोज के बीच पहले राउंड का पेपरवर्क पूरा हो गया है। 
 
सोर्स के मुताबिक, 'गदर 3' भी पिछली दोनों फिल्मों की तरह भारत-पाकिस्तान के बीच के विवाद पर आधारित होगी। लेकिन इस बार दाव पर काफी कुछ लगा होगा। अनिल शर्मा और उनके सभी राइटिंग पार्टनर्स को यह आइडिया पसंद आया है। अब इस आइडिया को डेवलप करने के लिए काफी मेहनत की जाएगी। 
 
ये भी पढ़ें
Bade Miyan Chote Miyan का धांसू पोस्टर आउट, इस दिन रिलीज होगा टीजर