शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. janhvi kapoor talk about khushi kapoor bollywood debut
Written By

जानिए खुशी कपूर के बॉलीवुड डेब्यू पर क्या बोलीं जाह्नवी

जानिए खुशी कपूर के बॉलीवुड डेब्यू पर क्या बोलीं जाह्नवी - janhvi kapoor talk about khushi kapoor bollywood debut
बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर बॉलीवुड में कदम रख चुकी हैं। उन्होंने ने पिछले साल फिल्म 'धड़क' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। जाह्नवी के बाद उनकी छोटी बहन खुशी कपूर के भी फिल्मों में आने के कयास लगाए जाते रहे हैं।


कुछ दिनों पहले ऐसी चर्चा सामने आई थी कि खुशी कपूर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के ऑपोजिट करण जौहर की फिल्म से डेब्यू कर सकती हैं। हालांकि इस बारे में अभी तक कोई भी ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है। जाह्नवी कपूर ने हाल में खुलासा किया है कि खुशी भी फिल्मों में काम करना चाहती हैं। 
 
जाह्नवी ने एक चैट शो में कहा कि उनकी छोटी बहन हिंदी फिल्मों में डेब्यू करने से पहले न्यूयॉर्क फिल्म एकेडमी में एक्टिंग कोर्स जॉइन करेंगी। जाह्नवी ने कहा कि इस कोर्स को करने के बाद ही खुशी फैसला लेंगी कि उन्हें क्या करना है।

जब जाह्नवी से पूछा की बोनी कपूर आप दोनों के ही बहुत करीब हैं तो खुशी का इतने समय के लिए बाहर जाना उनके लिए कैसा होगा? इस पर जाह्नवी ने कहा कि खुशी के जाने के नाम से ही मेरी धड़कने तेज हो जाती हैं और बोनी कपूर इस बारे में सोचते ही रोने लगेंगे।
 
जाह्नवी इस समय इंडियन एयरफोर्स की पायलट गुंजन सक्सेना की बायॉपिक की शूटिंग कर रही हैं। इसके अलावा उन्हें करण जौहर ने अपनी मल्टीस्टारर फिल्म 'तख्त' में भी साइन किया है। 
 
ये भी पढ़ें
आर्टिकल 15 की शूटिंग हुई पूरी, आयुष्मान खुराना ने बताया- भारतीय सिनेमा की सबसे महत्वपूर्ण और चर्चित फिल्म