गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ayushmann khurrana wraps shooting of article 15
Written By

आर्टिकल 15 की शूटिंग हुई पूरी, आयुष्मान खुराना ने बताया- भारतीय सिनेमा की सबसे महत्वपूर्ण और चर्चित फिल्म

आर्टिकल 15 की शूटिंग हुई पूरी, आयुष्मान खुराना ने बताया- भारतीय सिनेमा की सबसे महत्वपूर्ण और चर्चित फिल्म - ayushmann khurrana wraps shooting of article 15
बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ने अनुभव सिन्हा की फिल्म 'आर्टिकल 15' की शूटिंग पूरी कर ली है। आयुष्मान ने ट्वीट करके कहा कि एक फिल्म की शूटिंग पूरी की जो भारतीय सिनेमा की सबसे प्रासंगिक और महत्वपूर्ण फिल्म बनेगी। मुझे ऐसा अनमोल रत्न देने के लिए अनुभव सिन्हा सर आपका धन्यवाद।


बताया जाता है कि यह फिल्म भारतीय संविधान का अनुच्छेद 15 धर्म, नस्ल, जाति, लिंग या जन्म स्थान के आधार पर भेदभाव पर रोक लगाने के बारे में है। फिल्म 'मुल्क' के निर्देशक सिन्हा ने कहा कि उनकी नई फिल्म इन्वेस्टिगेटिव ड्रामा है।
 
इस फिल्म में आयुष्मान खुराना पहली बार पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाते नजर आएंगे। आर्टिकल 15 को अनुभव सिन्हा की महत्वकांक्षी फिल्म बताया जा रहा है। वह पहली बार आयुष्मान के साथ काम कर रहे हैं। इस फिल्म में ईशा तलवार, मनोज पाहवा, सयानी गुप्ता, कुमुद मिश्रा, और जीशान अयूब भी है। 
 
आयुष्मान खुराना ने साल 2012 में फि़ल्म विकी डोनर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। आयुष्मान ने अलग-अलग तरह के रोल निभाकर फिल्मी दुनिया में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है। साल 2018 में रिलीज हुई उनकी फिल्म अंधाधुन और बधाई हो ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था।