शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. janhvi kapoor film good luck jerry shooting stop in patiala due to farmers protest
Written By
Last Modified: रविवार, 24 जनवरी 2021 (14:34 IST)

किसानों ने फिर रोकी जाह्नवी कपूर की फिल्म की शूटिंग, एक्ट्रेस से की यह मांग

किसानों ने फिर रोकी जाह्नवी कपूर की फिल्म की शूटिंग, एक्ट्रेस से की यह मांग - janhvi kapoor film good luck jerry shooting stop in patiala due to farmers protest
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर की फिल्म 'गुडलक जेरी' की शूटिंग इस महीने में दूसरी बार किसान आंदोलन के कारण फिर से बाधित हुई। प्रदर्शनकारी किसानों का एक गुट पटियाला में शूटिंग लोकेशन पर पहुंचा और शहर में फिल्म की शूटिंग के खिलाफ नारे लगाए।

 
खबरों के अनुसार जो किसान फार्म बिल का विरोध कर रहे थे, उन्होंने मांग की है कि जाह्नवी कपूर अपने होटल से बाहर निकलें और किसानों को उनके विरोध में समर्थन दें। बताया जा रहा है कि यह फिल्म के किसी भी अभिनेता के खिलाफ एक मुद्दा नहीं है, किसान चाहते थे कि कृषि के कारण उनका समर्थन किया जाए। क्योंकि कृषि ही सबको प्रभावित करती है।
 
केवल जाह्नवी से ही नहीं यह मांग वो अन्य बॉलीवुड अभिनेताओं से भी कर रहे हैं कि सभी किसानों के समर्थन में सामने आएं। खबरों के अनुसार शुरू में किसानों का गुट शूटिंग स्थल पर पहुंचा था। बाद में वो सभी लोग उस होटल में गए जहां क्रू मेंबर्स और कलाकार ठहरे हुए हैं और वहां भी सबने नारेबाजी की।
 
दिन में शूटिंग शुरू होने वाली थी लेकिन तभी हंगामा शुरू हो गया और यूनिट को शूटिंग रोकनी पड़ी। जाह्नवी कपूर फिल्म  'गुडलक जैरी' की शूटिंग पहले भी 11 जनवरी के दौरान रोक दी गई थी। इससे पहले भी आंदोलनरत किसानों ने फिल्म की शूटिंग में खलल डालते हुए केंद्र सरकार और बॉलीवुड के खिलाफ नारेबाजी की थी।
ये भी पढ़ें
जानिए कौन हैं नताशा दलाल जिनके साथ सात फेरे लेने जा रहे वरुण धवन?