बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. the kapil sharma show to go off air soon
Written By
Last Modified: रविवार, 24 जनवरी 2021 (14:21 IST)

फैंस के लिए झटका, बंद हो रहा कपिल शर्मा का पॉपुलर कॉमेडी शो!

Kapil Sharma
कपिल शर्मा का नाम कॉमेडी के दिग्गज स्टार्स में लिया जाता है। पिछले कुछ सालों से वह अपने शो 'द कपिल शर्मा शो' के जरिए करोड़ो लोगों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर रहे हैं। लोगों को इस शो का बेसब्री से इंतजार रहता है। लेकिन अब इस शो से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है जो फैंस को बहुत बड़ा झटका देने वाली है।

 
खबर आ रही है कि ये शो जल्द ऑफ एयर होने वाला है। दर्शक दिग्गज फिल्म स्टार्स और कपिल की मस्ती अब नहीं देख पाएंगे क्योंकि ये शो बंद होने वाला है। कपिल के फैंस के लिए ये खबर वाकई बहुत चौंकाने वाली है। लंबे समय से कपिल शर्मा हर वीकेंड अपनी टीम के साथ लोगों का मनोरंजन करते हैं और नए मेहमानों का स्वागत करते हैं।
 
सलमान खान से लेकर अक्षय कुमार तक, कई दिग्गज एक्टर्स कपिल के शो में अपनी फिल्मों को प्रमोट करने आ चुके हैं। ऐसे में शो के ऑफ एयर होने से फैंस काफी निराश होंगे। हालांकि फैंस को निराश होने की ज्यादा जरूरत नहीं है। दरअसल ये खबर सच है कि शो ऑफ एयर हो रहा है लेकिन सिर्फ कुछ दिनों के लिए।
 
बताया जा रहा है कि कुछ दिनों के बाद कपिल फिर इस शो में वापसी करेंगे नए रंग रूप के साथ। ऐसे में फैंस को निराश होने की जरूरत नहीं क्योंकि कपिल शर्मा जल्द ही फिर लोगों का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें
किसानों ने फिर रोकी जाह्नवी कपूर की फिल्म की शूटिंग, एक्ट्रेस से की यह मांग