शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Jacqueline Fernandez Judwaa 2 The Girl On The Train
Written By
Last Modified: शनिवार, 21 अक्टूबर 2017 (17:05 IST)

रिमेक की पहली पसंद जैकलीन फर्नांडीज

रिमेक की पहली पसंद जैकलीन फर्नांडीज - Jacqueline Fernandez Judwaa 2 The Girl On The Train
जैकलीन फर्नांडीज अभी 'जुड़वां 2' की सफलता का जश्न मना रही हैं। जल्द ही वे अमेरिकन मिस्ट्री ड्रामा फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' के हिन्दी रीमेक में भी नजर आएंगी। पाउला हॉकिंस द्वारा लिखी गई इस किताब पर आधारित यह फिल्म हॉलीवुड में भी बन चुकी है। नॉवेल ज़्यादा सफल नहीं हुई थी, लेकिन इस फिल्म को बहुत पसंद किया गया था। अब इसके राइट्स डायरेक्टर रिभु दास गुप्ता ने खरीद लिए हैं और वे इसमें जैकलीन को लेकर काम करने वाले हैं। 
 
डायरेक्टर इससे पहले अमिताभ बच्चन और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 'तीन' भी बना चुके हैं। अपनी अगली फिल्म की जानकारी खुद उन्होंने अनाउंस की। इस रीमेक में जैकलीन एक्ट्रेस एमिली ब्लंट का कैरेक्टर निभाएंगी। डायरेक्टर ने बताया कि वे कुछ महीनों से स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे, जो अब पूरी हो चुकी है। जैकलीन के साथ काम करने को लेकर वे उत्सुक हैं, क्योंकि उन्हें वे इस रोल के लिए परफेक्ट लगीं। 
 
फिल्म की कहानी एक छोटे शहर पर आधारित होगी, लेकिन यह देश में ही होगी या विदेश में यह अभी तय नहीं है। फिल्म एक तलाकशुदा लड़की पर आधारित है जो शराबी है। एक पति-पत्नी के जिंदगी से प्रभावित होती वो अहम होती है, जब पत्नी गायब हो जाती है और पति उसके लिए ज़िम्मेदार होता है। मिस्ट्री से भरी यह कहानी डायरेक्टर रिभु, जैकलीन के साथ कैसे दर्शाते हैं यह देखने लायक होगा।  फिलहाल जैकलीन फर्नांडीज सलमान खान के साथ 'रेस 3' और सुशांत सिंह राजपूत के साथ 'ड्राइव' में व्यस्त हैं।
ये भी पढ़ें
रिजर्व बैंक ने कहा, बैंक खातों को आधार से जोड़ना जरूरी