गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आने वाली फिल्म
  4. Judwaa 2 Synopsis
Written By

जुड़वा 2 की कहानी

जुड़वा 2 की कहानी | Judwaa 2 Synopsis
बैनर : नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट, फॉक्स स्टार स्टूडियोज़
निर्माता : साजिद नाडियाडवाला
निर्देशक : डेविड धवन 
संगीत: साजिद-वाजिद, मीत ब्रदर्स, संदीप शिरोडकर, अनु मलिक
कलाकार : वरुण धवन, जैकलीन फर्नांडीस, तापसी पन्नू, अनुपम खेर, पवन मल्होत्रा, विवान भटेना, राजपाल यादव, सलमान खान- करिश्मा कपूर (स्पेशल अपियरेंस) 
रिलीज डेट : 29 सितंबर 2017 


 
जुड़वा 2 दो जुड़वा भाइयों प्रेम और राजा (दोनों वरुण धवन) की कहानी है। दोनों का जन्म एक ईमानदार व्यापारी के यहां होता है, लेकिन जन्म होते ही वे बिछड़ जाते हैं क्योंकि उनके पिता एक तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ करते हैं। यह मान लिया जाता है कि भाइयों में से एक मर चुका है। उसका लालन-पालन गलियों में होता है और स्ट्रीट स्मार्ट बना जाता है। दोनों भाई एक-दूसरे से बड़े ही अजीब तरीके से जुड़े हैं। एक के जीवन में अलिष्का शेख (जैकलीन फर्नांडीस) और दूसरे के जीवन में समायरा (तापसी पन्नू) आ जाती है। भाग्य दोनों जुड़वा भाइयों को फिर मिलाता है और वे तस्करों के गठजोड़ को न केवल नष्ट करते हैं बल्कि अपने परिवार को भी बचाते हैं। 
ये भी पढ़ें
... वरना वांटेड में सलमान खान की हीरोइन होती इलियाना डीक्रूज