बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. jackie shroff buys royal enfield-continental gt 650
Written By
Last Modified: गुरुवार, 28 नवंबर 2019 (16:42 IST)

जैकी श्रॉफ ने खरीदी चमचमाती रॉयल एनफील्ड, इतनी है कीमत

Jackie Shroff
रॉयल एनफील्ड बाइक का क्रेज आम जनता से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स के सिर चढ़कर बोल रहा है। हाल ही में जैकी श्रॉफ ने अपने लिए चमचमाती रॉयल एनफील्ड खरीदी है।

 
जैकी श्रॉफ ने रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 खरीदी है। जैकी ने अपने लिए मिस्टर क्लीन वैरिएंट का चयन किया है, जो पूरी तरह से क्रोम पेंट करके तैयार की गई है। बाइक देखने में काफी शाइनिंग है साथ ही इसका रेट्रो स्टाइल इसे और भी ज्यादा दमदार लुक देता है। 
 
मिस्टर क्लीन पेंट स्कीम की कॉन्टिनेंटल जीटी बाइक अपनी लाइनअप की सबसे महंगी बाइक है। इस बाइक की ऑन रोड कीमत 3.5 लाख रुपए बताई जा रही है। 
इस बाइक में क्लिप हैंडलबार, क्रोम फिनिश में फ्यूल टैंक, सीट काउल और बाइक में पीछे की ओर फुट रेस्ट बाइक का रेट्रो होने के साथ स्पोर्टी होने का भी अहसास कराते हैं। साथ ही पॉवरफुल इंजन के कारण यह बाइक काफी अग्रेसिव है।
 
जैकी श्रॉफ के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे हाल ही में प्रभास और श्रद्धा कपूर स्टारर 'साहो' और संजय दत्त स्टारर 'प्रस्थानम' में दिखाई दिए थे। इन दिनों वे सलमान खान अभिनीत अपकमिंग फिल्म 'राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसे प्रभु देवा निर्देशित कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
टाइगर श्रॉफ ने खरीदा 8 बेडरूम वाला आलीशान घर, जॉन अब्राहम के भाई कर रहे इंटीरियर डिजाइन