सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. amitabh bachchan twitter reaction on ram gopal verma martial arts film enter the girl dragon
Written By
Last Modified: गुरुवार, 28 नवंबर 2019 (14:28 IST)

साड़ी में खतरनाक स्टंट करती दिखीं रामगोपाल वर्मा की हीरोइन, अमिताभ ने शेयर किया 'एंटर द गर्ल ड्रेगन' का टीजर

साड़ी में खतरनाक स्टंट करती दिखीं रामगोपाल वर्मा की हीरोइन, अमिताभ ने शेयर किया 'एंटर द गर्ल ड्रेगन' का टीजर - amitabh bachchan twitter reaction on ram gopal verma martial arts film enter the girl dragon
राम गोपाल वर्मा लंबे समय बाद मार्शल आर्ट्स फिल्म 'एंटर द गर्ल ड्रैगन' से पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म का टीजररिलीज हो गया है, जो बहुत ही जबरदस्त है।

 
फिल्म में पूजा भालेकर मुख्य भूमिका में हैं जो जबरदस्त एक्शन करती नजर आ रही हैं, और फिल्म में ब्रूस ली फैन बनी हैं। इस फिल्म का ट्रेलर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को भी काफी पसंद आया है। 
 
अमिताभ बच्चन ने राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'एंटर द गर्ल ड्रैगन' के टीजर की तारीफ करते हुए ट्वीट किया है। अमिताभ बच्चन ने राम गोपाल वर्मा की मार्शल आर्ट्स फिल्म के टीजर के लिंक को शेयर करते हुए लिखा, 'राम गोपाल वर्मा की नई फिल्म एंटर द गर्ल ड्रैगन, भारत की पहली मार्शल आर्ट्स फिल्म है। यह भारत और चीन के को-प्रोडक्शन में तैयार हो रही है। हमेशा की तरह रामू शुभकामनाएं।'
 
फिल्म का टीजर भी बहुत जबरदस्त है, जिसमें पूजा भालेकर बहुत ही कमाल के स्टंट और एक्शन करती नजर आ रही हैं। पूजा फिल्म में साड़ी पहनकर फ्लाइंग किक करती भी दिख रही हैं, और फिल्म को भारत की पहली मार्शल आर्ट्स फिल्म बताया जा रहा है। फिल्म के एक्शन भरे स्टंट को खूब पसंद किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें
कुत्तों ने 10 हजार रुपए की जलेबियां खाई : खूब हंसने का मन है तो जोक जरूर पढ़ें