मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. tiger shroff buys a eight bedroom luxury home in mumbai
Written By
Last Modified: गुरुवार, 28 नवंबर 2019 (17:06 IST)

टाइगर श्रॉफ ने खरीदा 8 बेडरूम वाला आलीशान घर, जॉन अब्राहम के भाई कर रहे इंटीरियर डिजाइन

टाइगर श्रॉफ ने खरीदा 8 बेडरूम वाला आलीशान घर, जॉन अब्राहम के भाई कर रहे इंटीरियर डिजाइन - tiger shroff buys a eight bedroom luxury home in mumbai
बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने हाल ही में मुंबई में नया घर खरीदा है। टाइगर का यह घर कितना आलीशान है इस बात का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि उनके नए घर में 8 बेडरूम हैं।


वहीं अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि टाइगर इस नए घर में जल्द ही शिफ्ट होने वाले हैं। टाइगर के इस नए घर को सजाने और इसके इंटीरियर में उनकी मां आयशा श्रॉफ मदद कर रही हैं। आयशा श्रॉफ घर की एक-एक चीज को अपनी देखरेख में करवा रही हैं। साथ ही घर की सजावट कैसी हो इसका भी पूरा ख्याल रख रही हैं। 
 
एक रिपोर्ट के अनुसार टाइगर अपने माता-पिता के साथ अपने नये फ्लैट में शिफ्ट होंगे। इतना ही टाइगर अपने इस घर में ही एक जिम बनाने पर भी विचार कर रहे हैं।

खबरों के अनुसार टाइगर कुछ समय से एक अच्छी प्रॉपर्टी की तलाश में थे और अब उन्हें ये मिल गई है। टाइगर ने इसी महीने की शुरुआत में ये नया घर खरीदा है। टाइगर के इस नए घर को लेकर उनका परिवार खासा उत्साहित हैं।

बताया जा रहा है कि टाइगर के इस घर को बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम के भाई एलेन डिजाइन कर रहे हैं। एलेन बेहतरीन इंटीरियर डिजाइनर है और इससे पहले कई सितारों के घर डिजाइन कर चुके हैं। 
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो टाइगर श्रॉफ आखिरी बार फिल्म 'वॉर' में नजर आए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया था। टाइगर जल्द ही फिल्म 'बागी 3' में दिखाई देंगे। 
ये भी पढ़ें
अमेजन प्राइम वीडियो ने ‘The Family Man’ के दूसरे सीजन की घोषणा की, साउथ की ये सुपरस्टार करेंगी डिजिटल डेब्यू