• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. jackie shroff birthday know about actor films and career
Last Modified: गुरुवार, 1 फ़रवरी 2024 (14:28 IST)

बस स्टैंड पर मिला था जैकी श्रॉफ को एक्टिंग का पहला ऑफर, हीरो से बने थे स्टार

जैकी मुंबई के वालकेश्वर इलाके में तीन बत्ती की एक चाल में रहा करते थे

jackie shroff birthday know about actor films and career - jackie shroff birthday know about actor films and career
Jackie Shroff Birthday: बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ 67 वर्ष के हो गए हैं। जैकी श्रॉफ का जन्म 1 फरवरी 1957 को हुआ। उनका मूल नाम जयकिशन काकुभाई श्रॉफ है। वह मुंबई के वालकेश्वर इलाके में तीन बत्ती की एक चाल में रहा करते थे। फिल्मों में आने से पहले इन्होंने कुछ विज्ञापनों में एक मॉडल के रूप में काम किया। अभिनेता और मॉडल बनने से पहले जैकी को जग्गु दादा के नाम से जाना जाता था।
 
देवआनंद की फिल्म 'स्वामी दादा (1982) की शूटिंग देखने जब जैकी श्रॉफ वहां पहुंचे तो वह भीड़ में अलग ही नजर आ रहे थे। देव साहब की नजर जैकी पर पड़ी। उन्होंने जैकी को बुलाया और एक छोटा सा रोल करने के लिए कहा। जैकी मान गए और इस तरह से पहली बार वे बड़े परदे पर नजर आएं। इस दौरान सुभाष घई की नजर जैकी श्रॉफ पर पड़ी जो उन दिनों हीरो बनाने की तैयारी कर रहे थे।
 
सुभाष घई को अपनी फिल्म हीरो के लिए रफ टफ छवि वाले कलाकार की जरूरत थी और उन्होंने जैकी श्रॉफ को हीरो के लिए चुन लिया। वर्ष 1983 में रिलीज फिल्म हीरो में जैकी ने एक मवाली गुंडे की भूमिका निभाई। फिल्म में उनका किरदार ग्रे शेड्स लिये हुए था बावजूद वह दर्शकों का प्यार हासिल करने में सफल रहे। हीरो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। 
 
वर्ष 1986 में जैकी श्रॉफ को एक बार फिर से सुभाष घई के साथ कर्मा में काम करने का अवसर मिला। यूं तो यह फिल्म पूरी तरह दिलीप कुमार पर आधारित थी लेकिन उनके अभिनय को भी दर्शकों ने बेहद पसंद किया। इस फिल्म में जैकी और अनिल कपूर की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया।वर्ष 1987 में प्रदर्शित फिल्म काश जैकी श्रॉफ के करियर की उल्लेखनीय फिल्मों में शामिल की जाती है। इस फिल्म के पहले धारणा थी कि जैकी केवल मारधाड़ और एक्शन से भरपूर फिल्म में हीं काम कर सकते है लेकिन इस फिल्म में उन्होंने संजीदा किरदार निभाकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया। 
 
वर्ष 1989 जैकी श्रॉफ के करियर के लिये महत्वपूर्ण वर्ष साबित हुआ। इस वर्ष उनकी त्रिदेव, राम लखन और परिन्दा जैसी सुपरहिट फिल्में प्रदर्शित हुई। परिन्दा के लिये उनको दमदार अभिनय के लिये सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्म फेयर पुरस्कार दिया गया। वहीं सुभाष घई की फिल्म राम लखन में एक बार फिर से जैकी और अनिल कपूर की जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
 
वर्ष 1993 में प्रदर्शित फिल्म 1942 ए लव स्टोरी और वर्ष 1995 में प्रदर्शित फिल्म रंगीला के लिये उन्हें सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जैकी श्रॉफ के करियर में उनकी जोड़ी मीनाक्षी शेषाद्री और माधुरी दीक्षित के साथ काफी पसंद की गयी। उनकी स्टाइल और कुकिंग में काफी दिलचस्पी थी। उन्होंने ताज में शेफ के तौर पर काम सीखना चाहा परंतु डिग्री न होने के कारण वह ऐसा न कर सके। वह अच्छे कुक हैं और उनके द्वारा बनाया गया बैगन का भर्ता बॉलीवुड में खासा पसंद किया जाता है।
 
जैकी श्रॉफ ने दस भाषाओं में बनी दो सौ से ज्यादा फिल्मों में अभिनय के जौहर दिखाए हैं। उन्होंने हिंदी के अलावा गुजराती, तमिल, तेलगु, बंगाली, मलयालम, कन्नड़, मराठी, पंजाबी और उड़िया फिल्मों में भी अभिनय किया है। जैकी श्रॉफ आज भी जोशो-खरोश के साथ काम कर रहे है।
 
ये भी पढ़ें
चैंपियंस ऑफ चेंज अवॉर्ड से सम्मानित हुए अर्जुन रामपाल, सोशल मीडिया पर जताया आभार