शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. j just musics upcoming music single ishq da dariya teaser released
Written By
Last Modified: सोमवार, 12 सितम्बर 2022 (16:23 IST)

जे जस्ट म्यूजिक के अगले म्यूजिक सिंगल 'इश्क दा दरिया' का टीजर रिलीज

J Just Music
जे जस्ट म्यूजिक की अपकमिंग रिलीज 'इश्क दा दरिया' का मोस्ट अवेटेड टीजर आखिरकार सामने आ गया है। इस गाने को स्टीबिन बेन द्वारा गाया गया हैं। ये सिंगल इतना खूबसूरत है कि कोई भी खुद को इसे गुनगुनाने से नहीं रोक सकता है। 

 
गाने का ये टीजर न केवल कानों को सुकून देता है, बल्कि आंखों को भी भा रहा है। इस म्यूजिक वीडियो में एक्टर जहीर इकबाल और सारा अंजुली के बीच की केमिस्ट्री बहुत ही रियल और प्रॉमिसिंग लग रही हैं।
 
इश्क दा दरिया गाना एक ऐसे कपल की कहानी है जो अलग होने वाले हैं और तभी वह अपने लवर से उसके जाने से ठीक पहले उसके साथ एक पूरा दिन बिताने के लिए कहते हैं। ऐसे में वो इस बात का पूरा ख्याल रखते है कि ये दिन उनके लिए खास और खूबसूरत यादों में बदल जाए। 
 
यह गीत एक दर्द भरे दिल की भावना को दर्शाता है जो प्यार में पागल है लेकिन एक दूसरे को हर्ट करते है। अब जबकि इसका टीजर जारी हो चुका है, तो श्रोताओं के बीच प्रत्याशा भी बढ़ गई है और वे पूरे म्यूजिक वीडियो के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहें है। 
 
यह गाना 14 सितंबर को रिलीज होने जा रहा है। जैकी भगनानी के लेबल का यह गीत प्रेम और हरदीप द्वारा रचित हैं, और मुदस्सर खान द्वारा निर्देशित और कोरियोग्राफ किया गया हैं।
 
ये भी पढ़ें
'विक्रम वेधा' के ट्रेलर की पहली एक्सक्लूसिव प्रिव्यू स्क्रीनिंग का अनुभव करने के बाद फैंस हुए क्रेजी