• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. It Just Feels Crazy, Says Priyanka Chopra After 8 Days Of self isolation
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 20 मार्च 2020 (17:11 IST)

Coronavirus: पति निक के साथ घर में कैद हैं प्रियंका चोपड़ा, बोलीं- हमारा जीवन पूरी तरह से उलट गया

coronavirus
(Photo : Screenshot of video)
दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस संक्रमण की रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेंसिंग सबसे अच्छा तरीका है। ऐसे में कई बॉलीवुड सेलेब्स सेल्फ आइसोलेशन पर हैं। एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने वीडियो शेयर कर बताया कि वे अपने पॉप स्टार पति निक जोनास के साथ पिछले आठ दिनों से घर में बंद हैं।

प्रियंका चोपड़ा ने बुधवार को लगातार तीन वीडियो शेयर किए। एक वीडियो में प्रियंका ने कहा, “मैं उम्मीद करती हूं कि आप सब सुरक्षित होंगे। मैं बस आकर हैलो करना चाहती थी। हमारा जीवन पूरी तरह से उलट गया है। ये एक फिल्म के जैसा लग रहा है लेकिन ऐसा है नहीं। मैं और निक पिछले एक हफ्ते से घर में बंद हैं। आज हमारे सेल्फ-आइसोलेशन का 8वां दिन है।”



एक्ट्रेस कहती हैं, “हमारा शेड्यूल काफी अलग था, हमारे आसपास पूरे दिन काफी सारे लोग हुआ करते थे और अब अचानक ऐसा हो रहा है। मैं काफी अजीब महसूस कर रही हूं। मुझे लगता है कि आप भी कुछ ऐसा ही महसूस कर रहे होंगे। हम अभी सभी तरह से बचाव कर रहे हैं, हम स्वस्थ और सुरक्षित हैं। हम सोशल डिस्टेंसिंग की प्रेक्टिस कर रहे हैं।”
 

वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा आखिरी बार फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ में नजर आई थीं। फिल्म में उनके अलावा फरहान अख्तर और जायरा वसीम भी अहम भूमिका में थे। फिलहाल प्रिंयका अपने कई प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं, जैसे ‘मैट्रिक्स 4’, ‘द व्हाइट टाइगर’ और ‘वी कैन बी हीरोज’।
ये भी पढ़ें
कनिका को कोरोना, बॉलीवुड हुआ चिंतित, कहा गेट वेल सून