शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ishq mein marjawan 2 go off air tv show end on march
Written By
Last Modified: गुरुवार, 25 फ़रवरी 2021 (13:24 IST)

टीवी सीरियल 'इश्क में मरजावां 2' होने जा रहा बंद, यह शो करेगा रिप्लेस

टीवी सीरियल 'इश्क में मरजावां 2' होने जा रहा बंद, यह शो करेगा रिप्लेस - ishq mein marjawan 2 go off air tv show end on march
टीवी शो 'इश्क में मरजावां 2' को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। हालांकि अब हेली शाह, राहुल सुधीर और विशाल वशिष्ठ के फैंस के लिए बुरी खबर है। यह टीवी सीरियल बंद होने जा रहा है। लंबे समय से सीरियल इश्क में मरजावां 2 को लेकर ऐसी चर्चा है कि गिरती टीआरपी के कारण ये शो जल्द ही रिप्लेस हो सकता।

 
खबरों के मुताबिक 15 मार्च तक टीवी सीरियल इश्क में मरजावां 2 का आखिरी टेलीकास्ट दिन होगा। इश्क में मरजावां 2 को लेकर चैनल ने ऑफ एयर करने का फैसला लिया है। निर्माताओं द्वारा इसके बारे में पहले से ही पूरी टीम को सूचित कर दिया गया था जिसने उन्हें परेशान कर दिया है। 
 
हालांकि यह शो डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम करना जारी रहेगा। खबरों के अनुसार शो के एक करीबी सूत्र ने बताया कि काफी समय से मेकर्स शो को खत्म करने के लिए चर्चा में थे। हालांकि अच्छी प्रतिक्रिया को देखते हुए निर्माताओं ने कहानी को आगे ले जाने का फैसला किया।
 
अब रेटिंग में गिरावट से आखिरकार टेलीविजन पर शो खत्म करने और उस स्लॉट को आने वाले नए सीरियल 'उड़ारियां' को देने के लिए राजी कर लिया है। लेकिन शो की लोकप्रियता और प्रशंसकों की मांग को देखते हुए, यह डिजिटल स्पेस पर स्ट्रीम होगा। 
 
इश्क में मरजावां 2 पिछले साल जुलाई में ऑन एयर हुआ था। अब 8 महीने के बाद सीरियल बंद होने वाला है। सीरियल की कहानी ने दर्शकों को इससे बांधे रखा और काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। साथ ही इसमें नजर आई मुख्य जोड़ी रिद्धिमा (हैली शाह) और वंश रायसिंघानिया (राहुल सुधीर) को दर्शकों का खूब प्यार मिला।