शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Bollywood News in Hindi/ Entertainment News in Hindi/ Katrina Kaif
Written By
Last Updated : गुरुवार, 25 फ़रवरी 2021 (12:18 IST)

कैटरीना कैफ करेंगी थ्रिलर मूवी 'मेरी क्रिसमस', राघवन होंगे डायरेक्टर

कैटरीना कैफ करेंगी थ्रिलर मूवी 'मेरी क्रिसमस', राघवन होंगे डायरेक्टर | Bollywood News in Hindi/ Entertainment News in Hindi/ Katrina Kaif
कैटरीना कैफ इन दिनों बेहद कम फिल्में कर रही हैं, लेकिन उनके फैंस यह जान कर राहत महसूस कर सकते हैं कि कैटरीना ने हाल ही में एक बढ़िया फिल्म साइन की है। 

बढ़िया इसलिए क्योंकि इसे श्रीराम राघवन निर्देशित करने वाले हैं। जॉनी गद्दार, एजेंट विनोद, बदलापुर, अंधाधुंध जैसी फिल्में उनके नाम के आगे है। 
Photo : Instagram

यह फिल्म खास इसलिए भी है क्योंकि इसमें कैटरीना के अपोजिट साउथ स्टार विजय सेतुपति नजर आने वाले हैं। फिल्म का नाम है - 'मेरी क्रिसमस'।  

अब इस फिल्म को जब राघवन निर्देशित कर रहे हैं तो इसका थ्रिलर होना जरूरी हो जाता है। एक शॉर्ट फिल्म से इस मूवी को बनाने की प्रेरणा ली गई है। कहानी पुणे में सेट है और अप्रैल से फिल्म की शूटिंग आरंभ हो सकती है।
ये भी पढ़ें
इंदौरी स्टूडेंट ने फिज़िक्स को हिला डाला : Mast Joke