रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Bollywood News in Hindi/ Entertainment News in Hindi/ Neha Kakkar
Written By
Last Updated : गुरुवार, 25 फ़रवरी 2021 (13:09 IST)

नेहा कक्कड़ की शादी के बाद एक्स बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली बोले- मुझे विलेन समझ लिया गया

Neha Kakkar
नेहा कक्कड़ : बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। नेहा ने हाल ही में रोहनप्रीत संग शादी रचाई है। नेहा रोहनप्रीत के साथ खुश हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा था जब हिमांश कोहली से ब्रेकअप के बाद नेहा बिल्कुल टूट गई थीं।

 
नेहा और रोहनप्रीत की शादी के बाद से एक वीडियो भी खूब वायरल हुआ था जिसमें दावा किया गया था कि हिमांश ने नेहा से माफी मांगी है। उस वक्त हिमांश ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर उस वीडियो को साझा करते हुए उसे गलत बताया था। अब हिमांश ने इस पर एक नया खुलासा किया है।

एक इंटरव्यू के दौरान हिमांश कोहली ने कहा, मेरा मानना है कि सोशल मीडिया से इस तरह की जोड़ तोड़ वाली खबरों पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। इन सारी बकवास से किसे फायदा हो रहा है? इससे ज्यादा परेशान करने वाला ये है कि लोग इसे शेयर भी कर रहे हैं। प्लीज जागें और नफरत और इस नकली पोस्ट को फैलाना बंद करें। सुधर जाओ।
 
उन्होंने कहा कि नेहा कक्कड़ से ब्रेकअप के बाद से उन्हें कई बार टारगेट भी किया गया। उनके मुताबिक लोगों ने उन्हें इस पूरी कहानी का विलेन तक मान लिया है और तो और इस पूरे मामले पर कई बार उनके परिवार को भी घसीटा गया है। अगर मेरी लाइफ में कोई लड़की आती है तो वह मेरा डिसीजन है, अगर वो लड़की जाती है तो भी हमारा डिसीजन है। इसका मेरे माता-पिता से कोई लेना देना नहीं है।
 
गौरतलब है कि हिमांश कोहली और नेहा कक्कड़ के साथ 4 साल तक रिलेशनशिप में थे। इनका रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच सका और साल 2018 में दोनों अलग हो गए। अपने ब्रेकअप की जानकारी नेहा कक्कड़ ने खुद सोशल मीडिया पर दी थी, जिसके बाद वह काफी दिनों तक डिप्रेशन में भी रही थीं।