शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. emraan hashmi calls bollywood fake he keep himself away from film industry
Written By
Last Updated : गुरुवार, 25 फ़रवरी 2021 (13:08 IST)

इमरान हाशमी ने बॉलीवुड को बताया 'फेक', बोले- पीठ पीछे वार कर आपको नीचे गिराएंगे...

Emraan Hashmi
बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है। इमरान ने कई फिल्मों में किसिंग सीन्स देकर बड़े पर्दे पर सनसनी फैलाई है। उन्हें फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े 20 साल हो चुके हैं, लेकिन अभी भी उन्हें यह दुनिया फेक लगती है।


हाल ही में एक इंटरव्यू में इमरान हाशमी ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को फेक बताया है। इसके अलावा उन्होंने बताया है कि काम पूरा होने के बाद वह खुद को इस ग्लैमरस दुनिया से क्यों दूर रखते हैं?
इमरान हाशमी ने कहा, जिसकी मैं पूजा करता हूं। यह तभी से हो रहा है जबसे मैंने बॉलीवुड में अपना करियर शुरू किया है। इंडस्ट्री काफी फेक है। आपके सामने लोग आपको खूब ऊंचा चढ़ाएंगे और पीठ पीछे वार कर आपको नीचे गिराएंगे। ऐसा तो है। इसमें कोई दोहराए नहीं है। यही इंडस्ट्री की सच्चाई है। मुझे यह भी लगता है कि एक व्यक्ति की जिंदगी प्रोफेशन से ज्यादा भी कुछ होनी चाहिए।
 
उन्होंने कहा, मैं अपने दोस्तों के कारण छिपा रहता हूं। वह मेरे साथ काफी सालों से हैं। वह इस फिल्म इंडस्ट्री का भी हिस्सा नहीं। परिवार ने भी मुझे धरती से जुड़े रहना सिखाया है। 
 
जब भी कोई फिल्म खराब परफॉर्म करती है तो वे कहते हैं कि खराब है। उसमें कोई भी बनावटीपन नहीं होता। काम खत्म होने के बाद मैं इसलिए भी अपने परिवार में रम जाता हूं, क्योंकि मुझे वक्त मिलता है खुद के साथ समय बिताने का। अपने परिवार के बारे में जानने का।
 
बता दें कि इमरान हाशमी जल्द ही संजय गुप्ता की गैंगस्टर फिल्म 'मुंबई सागा' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ जॉन अब्राहम, काजल अग्रवाल, सुनील शेट्टी, महेश मांजरेकर, रोहित रॉय, प्रतीक बब्बर, गुलशन ग्रोवर और अनमोल गुप्ते हैं।